मुजफ्फरनगर : पीएनबी के शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। थाना सिखेड़ा में किसान ने कोर्ट के आदेश पर पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात निवासी किसान गुलशेर ने पंजाब नेशनल बैंक सिखेड़ा से क्रेडिट कार्ड पर दो लाख रुपये का लोन लिया थ। आरोप है कि जनवरी 2022 को उसके पास बैंक से मैसेज आया कि जो पैसे उसने ब्रांच से निकाला है वह पैसे वापस जमा करा दें। किसान ने बैंक पहुंचकर जानकारी की तो उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से उसकी जानकारी के बगैर 44,300 रुपए निकाले गए हैं। किसान का आरोप है कि उसने पैसा बैंक से नहीं निकाला है। इस संबंध में बैंक ने उसे जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद किसान ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक हरपाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ