शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

युवक ने एक तरफा प्यार में युवती को खिलाई जहरीली खीर

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर में एक तरफा प्यार में आरोपी ने युवती को ईद के मौके पर जहरीली खीर खिला दी। हालत बिगडने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसके परिवार पर हमला कर दिया। महिला से छेडछाड भी की। भयभीत परिजनों ने घर पर मकान बिकाऊ लिख दिया है।

मोहल्ला किदवईनगर निवासी एक महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि मोहल्ले का आमिर सुहैल उसकी ननद को पिछले काफी समय से परेशान करता चला आ रहा है। आरोपी उस पर बुरी निगाह रखता है। कई बार उसे समझाने का प्रयास भी किया गया। इस कारण आरोपी उसके परिवार से रंजिश भी रखने लगा। आरोप है कि ईद के त्यौहार पर आरोपी ने उनके घर खीर भेजी थी। खीर खाने के बाद उसकी ननद की हालत बिगड गयी और उल्टी होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी आमिर सुहैल अपने भाई नवाजिशउर्फ छोटू दो अज्ञात साथियों के साथ उसके मकान में घुस आया और आरोपियों ने उसके परिवार से मारपीट की। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ अश्लील छेडछाड की। आरोपियों से भयभीत होकर युवती के परिजनों ने अपने मकान के बाहर मकान बिकाऊ लिख दिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।

लेबल: