शुक्रवार, 19 मई 2023

शांतिनगर में मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मोहल्ला शांतिनगर निवासी बुजुर्ग सत्यप्रकाश जैन अपनी पत्नी को साथ लेकर इलाज के लिए देहरादून गए थे। रात्रि मे दोनों वापस लौटे तो मकान के भीतर कमरों के ताले टूटे हुए मिले। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखी पचास हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर नई मंडी पुलिस के साथ एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। वहीं मौहल्ला तिलकनगर में भी चोरों ने एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है।

लेबल: