सोमवार, 20 दिसंबर 2021

जिला बदर को पकड़ने गई पुलिस के साथ हाथापाई दरोगा व 2 सिपाही जख्मी

भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में जिला बदर को पकड़ने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने गाली गलौज व मारपीट कर दी। हाथापाई में सीकरी चौकी इंचार्ज रेशम पाल व दो कांस्टेबल विजेंद्र शर्मा अमित यादव घायल हो गए।

पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की सूचना पर भोपा थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ गांव में दबिश दी। पुलिस ने घेराबंदी कर जिला बदर आरोपी मुकीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के हाजी शान मोहम्मद तथा 12 आरोपियों व 7 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी मुकीम को जेल भेज दिया।

लेबल: