मुजफ्फरनगर : योगी सरकार में बिजली, सड़क और सुरक्षा पर हुआ सबसे अधिक काम : भूपेंद्र चौधरी
भाजपा की जन विश्वास यात्रा मंगलवार को दूसरे दिन पुरकाजी क्षेत्र के पचेंडा और रामपुर तिराहा पर आयोजित स्वागत समारोह के बाद रोहाना टोल प्लाजा होते हुए सहारनपुर में प्रवेश करेगी। यात्रा के शुभारंभ से पूर्व प्रदेश के पंचायती राजमंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा, योगी सरकार में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा पर सबसे अधिक काम हुआ है। इन्हीं कामों को बताने के लिए हम लोगों के बीच निकले हैं और जिस तरह से भारी भीड़ उमड़ी है, उससे हमें पूरा विश्वास है कि 2022 में भी प्रदेश की महान जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा का जनता से गठबंधन है, जबकि दूसरे दल भाजपा को रोकने के लिए आपस में गठबंधन कर रहे हैं। जनता से गठबंधन होने के कारण भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भी भाजपा के सभी कोर मुद्दों को पूरा किया है। प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरी है। भाजपा की जन विश्वास यात्रा में सोमवार को मुजफ्फरनगर में बड़ी संख्या में किसान भी स्वागत के लिए उमड़े, उन्हें उम्मीद है कि किसानों का समर्थन पहले की तरह भाजपा को मिलेगा।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ