मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

Cold Weather: कहीं ओस की बूंदें बनीं बर्फ तो कहीं माइनस में पारा, उत्तर भारत में शीतलहर

स्टोरी हाइलाइट्स

  • उत्तर भारत में शीतलहर का कहर
  • राजस्थान में ओस की बूंदें बनीं बर्फ
  • मौसम पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

Today Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) का सितम जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ठंड से कांपने लगी है. पंजाब और हरियाणा भी सर्दी से ठिठुर रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में सिहरन बढ़ गई है. राजस्थान में कश्मीर की तरह ओस की बूंदें बर्फ बन रही हैं. मध्य प्रदेश में भी लोग ठंड से थरथरा रहे हैं. कश्मीर से लेकर राजस्थान तक उत्तर भारत के राज्यों के कई शहरों में तापमान माइनस में पहुंच गया है. 

आधे दिसंबर के बाद ठंड का मिजाज इतनी तेजी से बदला कि उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ी है. शीतलहर का ऐसा असर है कि दिन में धूप खिलने के बावजूद ठंडी हवाएं शरीर को चुभ रही हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान और मैदानी इलाकों के जमने की वजह पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है.

हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और कश्मीर के कई इलाकों में तापमान माइनस में चला गया है. नए साल के काउंटडाउन के साथ दिल्ली की सर्दी ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में सोमवार को पारा लुढ़कर 3.2 डिग्री तक जा पहुंचा, जो इस सीजन का सबसे कम पारा रिकॉर्ड हुआ.

दिल्ली के मौसम की जानकारी
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप आज बना रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मंगलवार रात से सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं के मंद होने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. राष्ट्रीय राजधानी में आज (मंगलवार) यानी 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 290 है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. बता दें कि AQI शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

राजस्थान के कई जिलों में माइनस में पारा
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर राजस्थान के मौसम पर भी दिखाई दे रहा है. चुरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू और सीकर मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. फतेहपुर शेखावाटी ने तो जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग को भी पीछे छोड़ दिया है. फतेहपुर में पारा माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 

लेबल: