सोमवार, 27 दिसंबर 2021

जसौला में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद

बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर जसोला गांव में जातीय विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों समाज के लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

खतौली थाना क्षेत्र के जसोला गांव मे पट्टे की उस जमीन पर जिस पर पिछले करीब 50 वर्षों से बाबा भीमराव अंबेडकर का एक बोर्ड लगा हुआ था, उस पर प्रतिमा लगाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। पाल समाज के लोगों ने प्रतिमा लगाने का विरोध किया तो दूसरे समाज के लोगों में रोष फैल गया। जातीय विवाद बढ़ने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली से पुलिस फोर्स एसडीएम के अलावा आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दलित समाज के लोगों का कहना था कि जिस जमीन पर प्रतिमा लगा रहे हैं उस पर कई बार प्रतिमा लगाने का उद्घाटन भी हो चुका है। पंचायत चुनाव में जिस व्यक्ति ने प्रतिमा का उद्घाटन किया था उसी ने प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की। और कहा कि अगर यहां पर प्रतिमा लगी तो विवाद बढ़ जाएगा। महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध किया और कहा कि अगर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को यहां से हटाया गया तो वह धर्म परिवर्तन कर लेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों की ही होगी। गांव में तनाव को देखते हुए हाल फिलहाल में फोर्स तैनात कर दी गई है करीब 6 घंटे से दोनों समाज के लोगों के बीच समझौते का प्रयास चल रहा है। जिसका कोई निपटारा होता नजर नहीं आ रहा है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-controversy-over-the-installation-of-bhimrao-ambedkar-39-s-statue-in-jasola-5426583.html

लेबल: