मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर...
इंडियन आइडियल में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करने वाले स्थानीय गायक मौ. दानिश के गानों पर युवा जमकर झूमे। इस दौरान स्टेज पर उनके मामा ने भी फिल्म धर्मवीर के धरम की ड्रेस पहनकर प्रस्तुति दी।
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर बनाए गए विशाल पंडाल में मौ. दानिश के गायन प्रोग्राम को लेकर जबर्दस्त क्रेज था। रात में 11 बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू होने के कारण इस कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया कि मो. दानिश का कार्यक्रम नुमाइश के पंडाल में ही होगा। जिस कारण वहां पर सैकड़ों प्रशंसक पहुंच गए। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज के पंडाल में ही किया गया। दानिश से पूर्व उसके मामा वसी खैरी ने धर्मवीर फिल्म के धरम की ड्रेस पहनकर अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद मो. दानिश की स्टेज पर एंट्री हुई।
मो. दानिश ने मुजफ्फरनगर में स्टेज पर अपना कार्यक्रम कराने के लिए सीडीओ आलोक यादव का धन्यवाद किया। इसके बाद उन्होंने शेर सुनाकर तुम जो हंसते हो तुम मस्ताना कमल लगते हो, मीर का शेर गालिब की गजल लगते हो से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। बाद में उन्होंने फिल्म बादशाह के प्रसिद्ध फिल्मी गीत मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया... गीत सुनाया। इसके साथ ही उन्होंने इसमें अनेक गानों को मिक्स करते हुए कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे मैं तेरे कुर्बान आदि गीत प्रस्तुत किए।
दिल्ली की एंकर प्रीति ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि भारत भूषण अरोरा ने कार्यक्रम का निर्देशन किया। उन्होंने मो.दानिश का परिचय दिया। एंजल ग्रुप चंडीगढ के कलाकारों ने स्टेज पर आर्क्रेस्ट्रा की प्रस्तुति दी। मो.दानिश के गानों के साथ ही एंजल ग्रुप के कलाकारों ने भी अपनी बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। महिला गायिका नजर तो तेरी लागी मैं दीवानी हो गई.... गीत की प्रस्तुति देकर सभी का मनोरंजन किया। यहां पर कलाकारों ने डांस भी किया।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-you-are-my-first-sight-5421176.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ