ब्रह्मलीन बाबा सत्यानंद की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई

सिद्ध पीठ बाबा साहब ओघढ़नाथ मंदिर सोंहंजनी तगान में ब्रह्मलीन संत सत्यानंद जी महाराज सहित शिव व हनुमान जी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई। इस अवसर पर जगदगुरु शंकराचार्य इन्द्रप्रस्थ पीठाधीश्वर कृष्ण स्वरुपानंद जी महाराज ने औघड़नाथ मंदिर के महंत माधव दास को महामण्डलेश्वर की उपाधि ग्रहण कराई।
ब्रह्मलीन संत सत्यानंद जी महाराज व अन्य मूर्तियों की स्थापना के अवसर पर सोंहंजनी तगान स्थित बाबा ओघढनाथ मंदिर में भव्य समारोह आयोजित किया गया।शनिवार की रात्रि को रागनी गायक राहुल बालियान व मास्टर सचिन त्यागी की टीम ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया,जिसमें सैकडों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।देर रात्रि तक चले भजन कीर्तन के पश्चात रविवार की सवेरे दिल्ली के अपर आयुक्त जीएसटी जगमोहन त्यागी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव त्यागी,संजीव त्यागी व रिटायर्ड कर्नल लतेश त्यागी आदि ने मंत्रोचार के बीच विधि विधान से मूर्तियों की स्थापना कराई। इस अवसर मंदिर प्रागंण में यज्ञ भी आयोजित किया गया जिसके यज्ञमान सपत्नीक मोहित त्यागी रहे।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-the-idols-of-brahmaleen-baba-satyanand-got-their-life-consecrated-5420288.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ