शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

मुठभेड़ में दो पशु चोर अवैध हथियारों से साथ गिरफ्तार

पुलिस और बदमाशो के बीच गांव रणखंडी स्थित यादगार के पास हुई मुठभेड़ में दो पशु चोरों से चोरी की भैंस समेत अवैध हथियार बरामद हुए, जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर खेतों के रास्ते फरार हो गए।

पुलिस को देर रात रणखंडी स्थित यादगार के पास पिकअप गाड़ी में चोरी की भैंस को ले जाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायर कर दिया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा के नेतृत्व में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर गांव थीथकी निवासी आस मोहम्मद और वसीम को पकड़ लिया। इनके दो साथी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर निवासी महबूब आर गांव थीथकी निवासी कल्लू खेत के रास्ते फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल स्थित गांव कुटेसरा से भैंस की चोरी कर उसे जंगल में छिपा दिया था और गुरुवार देर रात इसे पिकअप गाड़ी में लादकर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

लेबल: