गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

सफाई पर ध्यान न देने पर तीन कर निरीक्षक को नोटिस

शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने और सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी न निभाने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कडी नाराजगी जताते हुए कर विभाग के तीन निरीक्षकों को चेतावनी नोटिस दिया है। सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. बिजेन्द्र कुमार सिंह ने पालिकाध्यक्ष से तीनों कर निरीक्षकों के खिलाफ शिकायत की है।

नगर पालिका में सफाई निरीक्षकों का टोटा बना हुआ है। जिस कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित बनी हुई है। शहर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए पहले नगर पालिका में तीन सफाई निरीक्षक संजय पुंडीर, मोनका और उमाकांत शर्मा थे। तीनों सफाई निरीक्षकों को अन्य जनपदों में ट्रांसफर हो गया। इनके जाने के बाद पालिकाध्यक्ष ने सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी कर विभाग के तीन निरीक्षक अमर दीप, विजय कुमार और अमित कुमार को दी थी। पालिकाध्यक्ष ने निर्देश दिए थे कि तीनों कर निरीक्षक अपने कार्य के साथ सफाई निरीक्षक का भी कार्य देखेगे। इन तीनों कर निरीक्षकों ने पालिकाध्यक्ष के आदेश का कोई पालन नहीं किया। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। जिस कारण सफाई व्यवस्था पहले से अधिक खराब हो गई। इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पालिकाध्यक्ष से शिकायत की। उन्होंने बताया कि तीनों कर निरीक्षक सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे है। अपना कार्य नहीं कर रहे है। पालिकाध्यक्ष ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तीनों कर निरीक्षकों को चेतावनी नोटिस दिया है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-notice-to-three-tax-inspectors-for-not-paying-attention-to-cleanliness-5397042.html

लेबल: