कब्रिस्तान की भूमि से कब्जा नहीं हटवाने पर आत्मदाह की चेतावनी

गुरुवार को रतनपुरी के फुलत गांव के दर्जनों ग्रामीण तहसील में पहुंचे। उन्होने एसडीएम जीत सिंह राय को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में खसरा नम्बर 623 कब्रिस्तान की भूमि है। कई सालों से गांव निवासी कुछ दबंग भू-माफियाओं ने कब्रिस्तान की भूमि के अलावा आसपास क्षेत्र की करीब 15 बीघे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। दो बार समाधान दिवस में कब्जामुक्त कराने को शिकायती पत्र दिया, लेकिन राजस्व विभाग के लोगों ने कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 31 दिसम्बर तक दबंगों से जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो नये साल पर तहसील में सभी लोग सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-warning-of-self-immolation-if-the-cemetery-land-is-not-removed-5395744.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ