नववर्ष आगमन की धूम, पुलिस रही अलर्ट मोड पर
नववर्ष 2022 की पूर्व संध्या पर शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम ने शहर के होटल व रेस्टोरेंटों पर चेकिंग की। वहीं रेलवे स्टेशन पर बस स्टैंड पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी ने रात्रि में दस बजे के बाद सख्ती से नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के आदेश पुलिस को दिए हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मुजफ्फरनगर जिले की सीमा के निकट दो जनवरी को होने के कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है।
सोमवार शाम एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर शहर के तीनों थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ शहर में गश्त करते नजर आए। पुलिस टीम ने शहर के सभी होटल, ढाबों व रेस्टोरेंटों पर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने रात्रि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की भी चेकिंग की। रात्रि में सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष नजर रही। पुलिस ने शराब की दुकान के बाहर भी जमावड़ा नहीं लगने दिया। शहर के महावीर चौक, शिवचौक, प्रकाशचौक, अलामसपुर चौक, विश्वकर्मा चौक, आदि स्थानों पर पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस ने रात्रि में दस बजे के बाद सभी दुकानो को बंद कराने के आदेश व्यापारियों को दिए हैं। इसके अलावा किसी भी होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट को भी दस बजे के बंद करने के निर्देश दिए हैं।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ