शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

बजरंग दल पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिव चौक स्थित तुलसी पार्क पर स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

शुक्रवार को आयोजित नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती मुंशीराम 22 फरवरी, 1856-23 दिसम्बर, 1926 भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के संन्यासी थे। जिन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं का प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वामी जी ने हमेशा हिंदू समाज का नेतृत्व किया। नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, जिला संघठन मंत्री अनूप, विभाग सह संयोजक पीयूष राणा, जिला सेवा प्रमुख ललित मचल, जिला प्रचार प्रमुख भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष विक्रांत खटीक, विवेक शास्त्री, डा. अजय कुमार, अर्जुन गर्ग, अजय गर्ग आदि मौजूद रहे।

लेबल: