खालापार में दूसरी शादी कर रहे दूल्हे को पुलिस ने थाने पहुंचाया
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में दूसरी शादी करने आए दूल्हे को पुलिस ने शादी रुकवाते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसकी पत्नी ने शहर कोतवाली पुलिस को शिकायत करते हुए शादी समारोह में पहुंचकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी दूल्हे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली की रहने वाली एक महिला की छह साल पूर्व जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल निवासी मशरुर अब्बास के साथ शादी हुई थी। उसका अपना पति से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते महिला अपने मायके में चली गयी और आरोपी पति के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया। फिलहाल यह मामला दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में चल रहा है। रविवार रात्रि महिला को जानकारी मिली कि उसका पति तलाक दिए बगैर दूसरी शादी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में कर रहा है। महिला अपने परिजनों के साथ रात्रि में शादी समारोह में पहुंच गयी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ