James Webb स्पेस टेलिस्कोप लॉन्च, NASA ने अंतरिक्ष में भेजी नई आंखें

आज विज्ञान की दुनिया में भी क्रिसमस का सेलिब्रेशन हो रहा है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. इस काम में यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने नासा की मदद की है. जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप हबल टेलिस्कोप की जगह लेगा. अंतरिक्ष में तैनात होने वाली यह आंखें ब्रह्मांड की सुदूर गहराइयों में मौजूद आकाशगंगाओं, एस्टेरॉयड, ब्लैक होल्स, ग्रहों, Alien ग्रहों, सौर मंडलों आदि की खोज करेंगी. (फोटोः NASA)
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ