शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

Omicron की बढ़ी रफ्तार, दिल्ली में 10 नए मरीज मिले, देशभर में अबतक 97 केस

स्टोरी हाइलाइट्स

  • देश में पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट
  • तमिलनाडु में भी 28 संदिग्ध मरीज मिले

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए संक्रमित मिल गए हैं. बता दें कि 40 लोगों के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. इसमें 10 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण मिला है. लिहाजा देशभर में अब मिक्रॉन के 97 संक्रमित सामने आ चुके हैं.

बता दें कि अब देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 97 केस हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ये आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है. बता दें कि बीते दिन कोरोना के नए 85 केस सामने आए थे. इसमें करीब 40 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. इसमें नए केस सामने आए हैं.गुरुवार को मिले संक्रमितों ने पिछले चार महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में डॉक्टर्स लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

देश-विदेश में जिस तरह से ओमिक्रॉन के नए केस मिल रहे हैं ये एक बड़े खतरे की आहट की तरह है. क्योंकि यूके में एक दिन में जहां रिकॉर्ड 88376 केस मिले हैं, वही अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी संक्रमण की भयावहता को लेकर चेतावनी दी है.

आने वाले समय में संक्रमण से बचाव मुश्किल 


दिल्ली में राहत की बात सिर्फ ये है कि यहां पर पिछले 24 घंटों में COVID-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. लेकिन ओमिक्रॉन के नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर संक्रमण प्रसार की रफ्तार नहीं रुकी तो आगामी समय में यहा 100 फीसदी रफ्तार के साथ बढ़ेगा. ऐसे में इससे बचाव करना बेहद मुश्किल भरा हो सकता है.

दिल्ली में बीते हफ्ते कोरोना मरीजों का ग्राफ


मंगलवार तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 6 केस थे. बुधवार को यह संख्या बढ़कर आठ हुई फिर गुरुवार को यह आंकड़ा 10 हो गया. जबकि कोरोना के दिल्ली में शनिवार को 52 केस थे. जबकि रविवार को 56, सोमवार को 30 औऱ मंगलवार को 45 संक्रमित मिले थे. 

लेबल: