शनिवार, 22 जनवरी 2022

31 जनवरी को जिले की चारों तहसीलों में भाकियू करेगी आंदोलन

महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लखीमपुर खीरी के सांसद अजय मिश्रा उर्फ टेनी सरकार के मंत्री के विषय में वायदा खिलाफी के विरोध में 31 जनवरी 2022 को जिले की चारों तहसीलों में आंदोलन की रूपरेखा को लेकर रहा।

शुक्रवार को जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा द्वारा जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों व तहसील अध्यक्षों के समस्त पदाधिकारियों को उनकी क्षेत्रीय तहसील पर धरना प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी गई। वह इसके अलावा मुजफ्फरनगर पुरकाजी, भोकरहेड़ी, खतौली, मीरापुर, रामराज, जानसठ व चरथावल के नगर अध्यक्षओं की भी घोषणा की गई व जिले में भी 2 पदों का विस्तार किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी, मंडल महासचिव नितिन राठी, मंडल सचिव नीरज पहलवान, युवा जिला अध्यक्ष कपिल सोम, जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक घटायन व जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा आदि ने अपने विचार रखे वह मुख्य रूप से कुलदीप सिरोया माजिद राणा मुनाजिर पहलवान जफर राजू पन्ना बिट्टू प्रधान टीटू प्रधान दुधाखेड़ी मोंटी राठी अनुज बालियान आलम राणा गुलबहार राव मोहब्बत अली महबूब अली मतलूब त्यागी विपिन बालियान बिट्टू बालियान मंगलू सुबोध काकरान सेंसर पाल भारत वीर आर्य व संजीव पवार बिजेंदर बालियान तेजिंदर दीपा सिंह सुमित पचेंडा के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभा की अध्यक्षता ठाकुर मदन सिंह ने की व संचालन ठाकुर सतेन्द्र पुंडीर जिला महामंत्री ने किया।

--भाकियू के पदाधिकारियों की घोषणा

मुजफ्फरनगर। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने मुजफ्फरनगर शहर का अध्यक्ष गुलबहार अली, खतौली नगर अध्यक्ष भरतवीर आर्य, जानसठ नगर पंचायत अध्यक्ष सेंसरपाल सिंह, पुरकाजी नगर अध्यक्ष मो.सुलेमान, मीरांपुर अध्यक्ष आबिद चौधरी (भुम्मा), रामराज अध्यक्ष स.दिप्पा सिंह, चरथावल अध्यक्ष अभिषेक बंसल, भोकरहेडी अध्यक्ष उदयवीर सिंह, सिसौली अध्यक्ष वेदपाल सिंह को बनाया है। इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष पद पर रविेंद्र पंवार (पिन्ना), जिला सचिव विनय भारद्वाज को बनाया गया है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-bhakiyu-will-protest-in-all-the-four-tehsils-of-the-district-on-january-31-5633126.html

लेबल: