मुजफ्फरनगर से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता ने दी आत्मदाह की धमकी, प्रियंका गांधी पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता मेहराज जहां ने आगामी यूपी चुनावों के लिए मुजफ्फरनगर जिले से टिकट नहीं मिलने के बाद आत्मदाह करने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कई सालों तक वह पार्टी के लिए काम करती रही हैं। इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया जो उनके साथ अन्याय है। बता दें कि मुजफ्फरनगर की पार्टी सचिव जहां को कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद रोते देखा गया था। इसके बाद किसी ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेहराज जहां कांग्रेस से टिकट न मिलने की बात पर रोते दिख रही हैं। मेहराज ने रोते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं पर टिकट के लिए पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है। यही नहीं मेहराज ने कई सालों से पार्टी के साथ काम कर रहे लोगों को टिकट नहीं देने पर निराशा भी जताई है।
I've been in Congress for 12-13 yrs. As per 40% formula, party should've cleared at least 2 female candidates for 6 seats in district but it chose only 1 & that too a woman who joined party recently: Mehraj Jahan, an aspirant for Congress ticket from Muzaffarnagar (20.01) pic.twitter.com/DVy24nhgIY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2022
उन्होंने पार्टी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं लड़ शक्ति हूं' अभियान एक मात्र टैगलाइन है। मैं सालों से कांग्रेस का झंडा पकड़े हुए हूं लेकिन आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हूं। मीडिया से बातचीत के दौरान मेहराज ने कहा, 40 प्रतिशत फार्मूले के अनुसार, पार्टी को जिले की छह सीटों के लिए कम से कम दो महिला उम्मीदवारों को मंजूरी देनी चाहिए थी। प्रियंका गांधी वाड्रा कहती हैं 'लड़की हूं लड़ शक्ति हूं' लेकिन कांग्रेस पार्टी को बेटियों की परवाह नहीं है। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। मीडिया से बात करते हुए मेराज जहां ने पिछले 13 साल से पार्टी में अपने काम के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, मेरे आंसुओं के पीछे का कारण यह है कि कांग्रेस में 12 से 13 साल हो गए हैं, पहले भी मुझे टिकट मिलना था, लेकिन लोक दल के साथ गठबंधन के कारण इसे रद्द कर दिया गया, कोई बात नहीं। इस बार उन्हें उम्मीद थी कि टिकट मिलेगा, लेकिन नहीं मिला। अब प्रियंका गांधी अभियान के साथ आईं- लड़की हूं लड़ सकती हूं, मेरे जैसे लोग जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, हम अनुभवी नेता हैं, हमने कांग्रेस का झंडा उठाया, हमने पार्टी के लिए खर्च किया। जब चुनाव की बात आई तो किसी और को टिकट दे दिया, क्या यह अन्याय नहीं है? गौरतलब है कि कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की थी। कांग्रेस ने मुजफ्फरनगर से सुबोध शर्मा को मैदान में उतारा है।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-congress-leader-threatens-self-immolation-for-not-getting-ticket-from-muzaffarnagar-serious-allegations-leveled-against-priyanka-gandhi-5628591.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ