बुधवार, 26 जनवरी 2022

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस दिखी अलर्ट

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों व जनपद के बॉर्डरों पर विशेष सतर्कता बरती है। यहीं नहीं पुलिस ने शहर के सभी होटलों में ठहरे लोगों का सत्यापन भी किया है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी में हाई अलर्ट जारी किया है। ऐसे में शासन से प्रत्येक जिले के एसएसपी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। शासन से मिले आदेश के बाद जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व ही जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डॉग स्क्वायड व एंटी सबोटॉस चेकिंग दस्ते के साथ शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर चेकिंग की। इसके अलावा शहर के सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के सभी बॉर्डरों पर भी चेकिंग अभियान शुरु किया गया है। पुलिस दिल्ली व उत्तराखंड की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को चैक कर रही है। वहीं शाम के समय पुलिस ने शहर के सभी होटलों पर भी चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस टीम ने होटल में ठहरे व्यक्तियों को सत्यापन किया है। होटल संचालकों को निर्देश दिए है कि किसी भी व्यक्ति को बगैर पहचान पत्र लिए होटल में नहीं ठहराया जाए। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेबल: