Covid in India: कोरोना केस में आज बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार नए मामले

स्टोरी हाइलाइट्स
- 24 घंटे में कोरोना से 614 लोगों की जान गई
- आज देश में कल के मुकाबले 50,190 कम कोरोना मरीज मिले
Covid Cases in India: कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के ढाई लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं. हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. फिलहाल देश में कोविड संक्रमण दर 15.2 फीसदी पर है. वहीं देश में कोरोना एक्टिव केस 22 लाख से ज्यादा हैं.
इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए थे. यानी आज 50,190 कम कोरोना केस सामने आए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए, वहीं 2,67,753 रिकवरी हुईं और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में अबतक 4,90,462 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 3,70,71,898 लोगों ने कोरोना को हराया है. देश में अभी कोरोना के 22,36,842 (एक्टिव केस) मरीज हैं.
कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,49,108 कोरोना टेस्ट हुए. अबतक देश में 71.88 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. वहीं कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबतक देश में 162.92 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें
source https://www.aajtak.in/coronavirus/story/covid-cases-in-india-today-255874-new-cases-omicron-latest-updates-ntc-1398888-2022-01-25?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ