मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में डीएम ने ली गणतंत्र दिवस परेड की सलामी
गणतंत्र दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और शानदार पुलिस परेड की सलामी ली। कलेक्ट्रेट समेत विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित परंपरागत परेड में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस लाइन में आयोजित परेड में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह रहे। उन्होंने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस परेड का निरीक्षण करने के बाद परेड की सलामी ली। इस अवसर पर जवानों ने हर्ष फायरिंग कर उन्हें सलामी दी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले बहादुर पुलिस अधिकारियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई एवं सभी पुलिस अधिकारी गणों को अपना कार्य निष्पक्ष, निडर एवं भ्रष्टाचार रहित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-dm-took-salute-of-republic-day-parade-at-muzaffarnagar-police-line-5667097.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ