शनिवार, 22 जनवरी 2022

जंगली जानवर पकड़ने पर वन विभाग ने जुर्माना वसूला

किसानों के खेतों में नुकसान करने वाले जंगली सुअर पकडने पर वन विभाग की टीम ने तीन लोगों से 50 हजार रूपये का जुर्माना वसूल कर लिया गया। भाकियू नेता मांगेराम त्यागी ने वन विभाग के रेजंर पर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर डीएम से मामले में शिकायत की गई। भाकियू नेता मांगेराम त्यागी ने डीएम को भेजी गई शिकायत में बताया कि पुरकाजी क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा फसले खराब की जा रही है। जिससे किसान बूरी तरह से त्रस्त हुआ है। उन्होने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुतुबपुर गांव से शेरपुर खादर के बाल्मीकि समुदाय के कुछ लोगों द्वारा किसानों की मांग पर उनके खेत से जंगली सुअर पकडे गए। उन्होने आरोप लगाया कि इस दौरान वन विभाग की टीम ने मैनपाल, राजेन्द व मुकेश निवासीगण शेरपुर खादर को जंगली सुअर पकडने पर जेल भेजने की धमकी देकर पचास हजार रूपये की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल कर रसीद दी गई। उनका आरोप है कि जबकि उनसे 70 हजार रूपये की वसूली कर 20 हजार रूपये वन कर्मियों ने भ्रष्टाचार के तहत जेब में रख लिए। भाकियू नेता ने डीएम को भेजी गई शिकायत में पुरकाजी के वन रेजंर पर तीखे आरोप लगाकर जांच की मांग रख इसे किसानों व गरीब लोगों का उत्पीडन बताया। उन्होने डीएम से किसानों को जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान को भी रोके जाने की मांग रखी। आरोप है कि मौजूदा वन रेजंर पूर्व में पुरकाजी क्षेत्र के ही लंबे समय तक डिप्टी रेजंर रहे थे। तब भी उनके खिलाफ शिकायते रही थी। उधर रेजंर कुलदीप सिंह का कहना था कि मामले में डीएफओ स्तर से कार्यवाही हुई है। उनका मामले में कोई लेना देना नहीं है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-forest-department-fined-for-catching-wild-animal-5636571.html

लेबल: