गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

जनपद में 117 नए संक्रमित मिले, 120 डिस्चार्ज

जिले में बुधवार को कोरोना के कुल 117 नए मामले सामने आए हैं। 120 संक्रमित कोरोना पर विजय प्राप्त कर ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 610 रह गई है। हालांकि इनमें से केवल एक ही अस्पताल में भर्ती है, जबकि 609 को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमएस फौजदार ने बताया कि जिले में बुधवार को कोरोना के कुल 117 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें दो बच्चे पांच साल से कम आयु के हैं। हालांकि अब अस्पताल में केवल एक ही मरीज अब अस्पताल में भर्ती रह गया है। शेष 609 मरीज होम आईसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए हैं। इनमें से 37 एक्टिव केस पांच साल से नीचे की आयु के बच्चे हैं। सीएमओ ने बताया कि बुधवार को ठीक होने पर 120 मरीजों को होमआइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर केवल 610 रह गई है। मुजफ्फरनगर में कुल मरीजों की संख्या 36975 हो गई है जिसमें से 36094 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी तक कोरोना से कुल 271 लोगों की मौत हो चुकी है।

--जिले में 16903 लोगों का टीकाकरण किया गया

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में बुधवार को 16903 लोगों का कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। सीएमओ ने बताया कि जिन लोगों का आज टीकाकरण किया गया है उनमें 15 से 18 वर्ष से के मध्य आयु वर्ग में 4267 बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1052 लोगों को प्रथम डोज 9527 लोगों को दूसरी डोज तथा 2057 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण अब बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या भी पिछले दो दिनों से बढ़ गई है।

लेबल: