मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

दुकान से चोरी करने वाले दो शातिर पकड़े

रतनपुरी पुलिस ने दो चोर पकड़े हैं। इन चोरों ने 11 दिसम्बर को थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मोनू उर्फ मोनू पुत्र ओमपाल की मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर लाखों के सामान के समेत हजारों की नगदी भी चोरी की थी। पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को थाने के समीप से ही पकड़ लिया है। चोर अक्षित पुत्र सुभाष निवासी घनश्यामपुरा, अली साहब पुत्र नसीम निवासी चन्दसीना थाना रतनपुरी शामिल है। चोरों के पास से घनश्यामपुरा के समीप से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। चोरों से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।


लेबल: