Budget Live: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, मिडिल क्लास को मायूसी, कॉरपोरेट को राहत

Union Budget 2022 Latest Updates: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया. बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास जरूर मायूस होगी. इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है. सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. Budget 2022 में निर्मला सीतारमण ने क्या-क्या ऐलान किए यहां जानिए.
1:04 PM (5 मिनट पहले)
Nirmala Sitharaman 4 बजे करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी
Posted by :- Vishnu Rawal
वित्त मंत्री अब 3.45 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी. इसमें वह संसद में उनके द्वारा पेश किए गए बजट 2022 के बारे में बात करेंगी.
12:57 PM (13 मिनट पहले)
Budget 2022 Speech: कृषि सेक्टर के विकास के लिए हुए ये ऐलान
Posted by :- Vishnu Rawal
12:51 PM (19 मिनट पहले)
No changes in income tax slabs: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं
Posted by :- Vishnu Rawal
बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब पर बात नहीं की. मतलब इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. मिडिल क्लास इसमें बदलाव और स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहा था.
12:32 PM (37 मिनट पहले)
Indian Budget 2022: रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटी
Posted by :- Vishnu Rawal
सीतारमण ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी. वहीं रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा खेती से जुड़े सामान को सत्ता किया जाएगा.
12:18 PM (51 मिनट पहले)
डिजिटल करंसी पर 30 फीसदी टैक्स
Posted by :- Vishnu Rawal
डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है. इसके अलावा वर्चुअल करंसी के ट्रांसफर पर 1 फीसदी TDS भी लगेगा. कहा गया कि अगर वर्चुअल एसेट को गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है तो टैक्स वह शख्स देगा जिसको वह virtual asset गिफ्ट के तौर पर मिली है. यह भी बताया गया है कि रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा.
12:16 PM (53 मिनट पहले)
Union Budget 2022 Live: कॉर्पोरेट टैक्स को घटाया गया
Posted by :- Vishnu Rawal
सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है. दिव्यागों को भी कर राहत का ऐलान किया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% की जाएगी.
12:12 PM (57 मिनट पहले)
नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना
Posted by :- Vishnu Rawal
नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है. अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी.
12:10 PM (59 मिनट पहले)
Indian Budget 2022: राज्यों को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज
Posted by :- Vishnu Rawal
निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा.
12:04 PM (एक घंटा पहले)
Indian Budget 2022: इसी साल लाई जाएगी डिजिटल करेंसी
Posted by :- Vishnu Rawal
डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा.
12:01 PM (एक घंटा पहले)
Budget 2022: सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत - निर्मला
Posted by :- Vishnu Rawal
सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत है. फिलहाल ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे. सार्वजनिक निवेश के साथ निजी निवेश को प्रेरित करने की योजना है.
11:53 AM (एक घंटा पहले)
Budget 2022 India: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बढ़ावा
Posted by :- Vishnu Rawal
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जाएगा. कुल खरीदी बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च किया जाएगा. इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है.
11:50 AM (एक घंटा पहले)
Indian Budget 2022: सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं - सीतारमण
Posted by :- Vishnu Rawal
सीतारमण ने कहा कि AI तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा.
11:49 AM (एक घंटा पहले)
Budget Updates 2022: 5G की लॉन्चिंग पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Posted by :- Vishnu Rawal
5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी. सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए. कहा गया कि इसी वित्त वर्ष से 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी.
11:41 AM (एक घंटा पहले)
Union Budget 2022 Live Battery swapping policy: बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी
Posted by :- Vishnu Rawal
कहा गया कि बड़े पैमाने पर ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते क्योंकि जगह की कमी होती है. इसलिए बैटरी अदला-बदली नीति (Battery swapping policy) लाई जाएगी.
11:39 AM (एक घंटा पहले)
E-passports इसी साल होंगे जारी
Posted by :- Vishnu Rawal
E-passports 2022-23 से ही जारी किए जाएंगे. इससे नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी.
11:37 AM (एक घंटा पहले)
Kisan Drones: खेती में मदद करेगा ड्रोन
Posted by :- Vishnu Rawal
तकनीक का इस्तेमाल खेती में भी होगा. किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा. इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा.
11:33 AM (एक घंटा पहले)
Indian Budget 2022: नॉर्थ ईस्ट के लिए विकास योजना लॉन्च होगी
Posted by :- Vishnu Rawal
बजट 2022 में ऐलान किया गया है कि North East के विकास के लिए योजना लॉन्च होगी. इससे वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा.
11:30 AM (एक घंटा पहले)
Live Budget: 2022-23 में 80 लाख मकान बनाए जाएंगे
Posted by :- Vishnu Rawal
2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे. इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है.
11:28 AM (एक घंटा पहले)
Indian Budget 2022 on Education sector: डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
Posted by :- Vishnu Rawal
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. वह बोलीं कि एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. वहीं मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू होगा.
11:21 AM (एक घंटा पहले)
Indian Budget 2022: आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देंगे
Posted by :- Vishnu Rawal
राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें. गंगा कॉरिडोर (5 किमी चौड़े गलियारा) में नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी. कहा गया कि रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.
Udyam, e-shram, NCS और Aseem के पोर्टल्स को इंटर लिंक किया जाएगा, जिससे इनकी पहुंच व्यापक हो जाएगी. ये पोर्टल G-C, B-C & B-B सर्विस देंगी. जिसमें ऋण सुविधा, उद्यमशीलता के अवसरों को बढ़ाना शामिल होगा.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ