LIVE: UP के संभल में बीजेपी प्रत्याशी पर हमला, तोड़े गए गाड़ी के शीशे, 2 आरोपी पकड़े गए

स्टोरी हाइलाइट्स
- यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू
- 9 जिलों की 55 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
UP Election Second Phase Voting Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज चल रहा है. प्रदेश के 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले) की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
रामपुर की 5 सीटों (स्वार, मिलक, चमरौआ, बिलासपुर और रामपुर) और अमरोहा की 4 सीटों (धनौरा, नौगांव सआदत, अमरोहा और हसनपुर) में मतदान चल रहा है. रामपुर सीट से जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां खुद मैदान में हैं, जबकि अमरोहा सीट से सपा के ही महबूब अली मैदान में हैं.
Rampur-Amroha Voting Live Update
11:51 AM: संभल जनपद में असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को ओवरटेक कर हमला किया गया है. लाठी डंडों से लैस दबंगों ने हमला किया. बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है.
11:21 AM: रामपुर में सभी 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 11:00 तक कुल मतदान 21.58% हुआ है.
10:17 AM: अमरोहा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पांच बार से विधायक महबूब अली ने अपने मत का इस्तेमाल किया है. इस दौरान हिजाब विवाद से जुड़े सवाल को महबूब अली टालते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर किसी मुफ्ती से सवाल किया जाए तो वह अच्छा जवाब देंगे.
10:00 AM: रामपुर में सभी 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 9:00 तक कुल मतदान 8 .27 % हुआ.
9:22 AM: अमरोहा में सुबह 9 बजे तक करीब 11 फीसदी मतदान.
8:41 AM: अमरोहा में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. एसपी पूनम खुद बूथों पर पहुंच रही हैं और सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर रही हैं.
8: 24 AM: अमरोहा की धनोरा विधानसभा क्षेत्र के गांव अटारी मरीदपुर बूथ संख्या 369 पर ईवीएम मशीन खराब, मतदाताओं मे खासा गुस्सा, 2 घंटे के बाद वोट डालने के लिए बोल रहे अधिकारी.
7: 00 AM: रामपुर और अमरोहा की 9 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.
10 मार्च को आएंगे नतीजे
यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है. पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हुआ था. दूसरे चरण के 9 जिलों की 55 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. बाकी 290 सीटों पर पांच चरण में मतदान होगा. यूपी चुनाव का नतीजा 10 मार्च को आएगा.
ये भी पढ़ें
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ