सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

UP: 'साइकिल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने EC से की शिकायत

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सपा ने वोटर का वीडियो किया ट्वीट
  • बीजेपी ने उठाया बुर्के में मतदान का मुद्दा

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से कई शिकायतें की हैं. इन शिकायतों में से एक है- साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकलने की. सपा ने मुरादाबाद के एक वोटर का वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग से तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है.

ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया, 'मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है, गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें.'

सपा ने चुनाव आयोग से की बूथ कैप्चरिंग की शिकायत

इसके अलावा सपा ने रामपुर में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया. सपा का कहना है, 'रामपुर विधानसभा-37 के बूथ संख्या- 289, 311 को कैप्चर करने की कोशिश हो रही है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की कृपा करें.'

समाजवादी पार्टी ने कई मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर उन्हें वोटर की शिकायत मिल रही हैं. इन्हीं शिकायतों को वह ट्वीट करके और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर दूर करने की मांग कर रही है. एक ऐसी ही शिकायत सपा ने की कि सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 127 पर भाजपा के कार्यकर्ता फ़र्ज़ी वोटिंग करा रहे हैं.

बीजेपी बोली- बुर्के की आड़ में हो रही है फर्जी वोटिंग

सपा के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुर्के पर सवाल उठाया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की कि, 'आज हो रहे मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बिना ही मतदान कराया जा रहा है। पर्दानशीं महिलाओं की पहचान निश्चित करने के लिए बूथों पर महिला पुलिसकर्मी और चुनाव कर्मी तैनात किए जाएं.'

बीजेपी का आरोप है, 'पर्दे की आड़ में फर्जी मतदान हो रहा है, साफ और निष्पक्ष मतदान जरूरी है. ऐसे में इस तरह का मतदान तुरंत रोका जाना चाहिए.' अमरोहा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राम सिंह सैनी ने गांव नीलखेड़ी सहित कई मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया. उनका कहना है कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हो रही है.

लेबल: