सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

सहारनपुर व उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस की सघन चेकिंग

जिले की सीमा से लगते सहारनपुर एवं बिजनौर जनपद के अलावा उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद पुलिस सभी सीमाओं पर अपने बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग करने के बाद ही उन्हें इन जिलों और उत्तराखंड की तरफ जाने दे रही है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सहारनपुर जनपद से लगती देवबंद की ओर जाने वाली स्टेट हाईवे पर पुलिस ने सहारनपुर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को अपने सर्विलांस पर रखा है। इन सभी वाहनों की चेकिंग करने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है इसी तरह पुरकाजी क्षेत्र में उत्तराखंड की ओर जाने वाले वाहनों की भी सघन चेकिंग की जा रही है। उत्तराखंड में भी आज दूसरे चरण में ही चुनाव हो रहा है इसी कारण हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी वाहनों को भी चेकिंग के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। पुलिस ने नेशनल हाईवे 58 और सहारनपुर स्टेट हाईवे को बंद तो नहीं किया लेकिन चेकिंग करके ही वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा। 2 दिन बाद माघ पूर्णिमा होने के चलते हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या आज कुछ अधिक है।

लेबल: