रविवार, 20 फ़रवरी 2022

महाविद्यालय की छात्राओं ने पास की नेट व जीआरफ की परीक्षा

नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 4 पूर्व छात्राओ ने नेट व जीआरफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का गौरव बढाया है। घसौली गांव की शिवानी राठी पुत्री जगपाल राठी तथा असदपुर जिड़ाना की मनीता पुत्री चतरसिंह ने हिंदी से नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर जीआरएफ की अर्हता प्राप्त की है। जबकि जिड़ाना की ही पूजा पुत्री ब्रिजपाल सिंह ने हिंदी से तथा एलम की साक्षी पंवार पुत्री मदनपाल पंवार ने संस्कृत विषय से नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी छात्राएँ आरम्भ से ही मेधावी रही हैं। साक्षी एवं मनीता स्नातक स्तर पर अपने अपने शैक्षिक सत्र में महाविद्यालय की टॉपर भी रही है। जबकि मनीता एवम पूजा ने तो विश्वविद्यालय वरीयता सूची में भी द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने हेतु नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है जबकि जीआरफ (कनिष्ठ अध्येता शोधवृत्ति )की अर्हता प्राप्त करने वाली छात्राओं को नेट का प्रमाणपत्र व एम फिल व पी एच डी में शोध करने हेतु प्रतिमाह लगभग 40 हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। छात्राओं की उपलब्धि से समस्त महाविद्यालय परिवार एवं समस्त क्षेत्रवासी उत्साहित एवं गौरवान्वित हैं।


लेबल: