शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

LIVE: गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं... किसान-नौजवान इनकी भाप निकाल देगा, बोले अखिलेश

Assembly Election 2022 Voting News: उत्तर प्रदेश चुनाव में जैसे-जैसे मतदान के चरण पूरे होते जा रहे हैं, बयानबाजी और तीखी होती जा रही है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी निकाल देंगे' वाले बयान पर पलटवार किया. अखिलेश ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये जो बार-बार गर्मी निकालने की बात करते हैं. किसान और नौजवान इनकी भाप निकालने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि रही बची भाप बीएड और टेट वाले भाई निकाल देंगे. इन्हें कितना लड़ना पड़ा है. सभा में उन्होंने लोगों से पूछा, 'बताओ आप लोग भाप निकालोगे या नहीं निकालोगे?

वहीं, उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में शुक्रवार देर रात जमकर भिड़ंत हुई. इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 

लेबल: