सहावली के बाबा कंवलदास को लोगों ने पुष्पांजलि दी
सहावली निवासी बाबा कंवलदास की षोडशी पर हजारों लोगों ने सहावली गांव में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी गांव में पहुंचे।
नईमंडी के गांव सहावली निवासी बाबा कंवलदास जी महाराज का नाम सहावली वाले बाबा के नाम से देशभर में गूंजा था। उस समय मुजफ्फरनगर में रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर किसी बस या ट्रेन से जितनी सवारी उतरती थी उसमें से आधी सहावली गांव की ओर बढ़ जाती थी। उस समय मेजी से यह बात पूरे देश में फैली थी कि बाबा कंवलदास जिस पानी को हाथ लगाते हैं, वह असाध्य रोगों में भी औषधि का काम करने लगता था। हजारों लोग प्रतिदिन बाबा कंवलदास के पास पानी पर हाथ लगवाने के लिए आते थे और बीमारियों से ठीक हो जाते थे। यहां सब खेत-खलिहान मैदान बन गए और लोग हिंदुस्तान के कोने-कोने से पैदल, साईिकल, मोटरसाईिकल, ट्रैक्टरों, बसों, ट्रेनों से आने लगे।
बाबा जी की प्रसिद्धि इतनी बढ़ गई कि मुजफ्फरनगर आने के लिए ट्रेनों के टिकट तक मिलने मुश्किल होने लगे फिर स्टेशन संचालकों द्वारा मोहर लगाकर टिकट जारी किए जाने लगे जिनकों लेकर लोग यहां आते थे। यह सिलसिला करीब एक साल तक चला था। उस समय सहावली गांव के बाहर पानी की बोलते बेचने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला था। हालांकि बाद में बाबा कंवलदास ने अपने को सीमित कर लिया था। चुनावी प्रचार की हलचल के बीच बाबा कंवलदास का शरीर पूरा हो गया था।
रविवार को उनकी षोडशी पर ग्राम सहावली में उनको श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का बड़ा सैलाब उमड़ पड़ा। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी सहावली पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनकी एक प्रतिमा भी स्थापित कर दी गई।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-people-paid-floral-tribute-to-baba-kanwaldas-of-sahvali-5862763.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ