शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

महाशिवरात्रि : दिनभर हरिद्वार की ओर से आते रहे कांवड़िये

महाशिवरात्रि पर्व पर दिनभर हरिद्वार की ओर से शिवभक्त कांवड़ियों का आगमन नगर की ओर होता रहा। मुजफ्फरनगर में शिवरात्रि पर दिनभर हरिद्वार की ओर से छोटे छोटे झुंडों में शिवभक्त कांवड़ियों का आगमन होता रहा। भगवान शिव का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु अपने गंतव्य की ओर बढ़ते दिखे। मौसम में ठंड होने के कारण इस बार कांवड़ियों का रूप बदला हुआ है। कंधे पर रंगबिरंगी कांवड़ में गंगाजल रखने के बजाए कमर पर पिटठू बैग में गंगाजल या फिर गंगाजल की केन को गमछे की सहायता से बांधकर गले में लटकाकर कांवडिए बढ़ रहे हैं। कंधे पर रंग बिरंगी कांवड़ बहुत कम दिख रही है। महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी जोरों पर की जा रही है। बिना कोरोना भय के दो साल बाद श्रद्धालु भगवान का जलाभिषेक करेंगे। जिले के तीन प्रमुख प्राचीन मंदिरों संभलहेडा, शेरनगर, सांझक गांव में स्थित शिवमंदिरों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाओं के मद्देनजर जलाभिषेक को शांतिपूर्वक कराने के लिए इंतजाम किए जा रहे है।


लेबल: