शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

बाइडेन ने खड़े किए हाथ, कहा- Ukraine खुद लड़े अपनी लड़ाई, अमेरिका नहीं भेजेगा सेना

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बाइडेन ने कहा- पुतिन हमलावर हैं, उन्होंने युद्ध को चुना
  • बाइडेन ने कहा- हम रूस पर और प्रतिबंध लगाएंगे

यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस की निंदा की. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, हमें पहले से अंदेशा था कि रूस यूक्रेन पर हमला करेगा. बाइडेन ने कहा, पुतिन हमलावर हैं, उन्होंने युद्ध के रास्ते को चुना. लेकिन पुतिन और उनके देश रूस को इस हमले के नतीजे भुगतने होंगे. बाइडेन ने कहा, दुनिया के ज्यादातर देश रूस के खिलाफ हैं. हम रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाएंगे.

बाइडेन ने कहा, अमेरिका पर भी इस युद्ध का असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा, यूक्रेन में फंसे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम साइबर हमलों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. 

यूक्रेन में सेना नहीं भेजेंगे बाइडेन

बाइडेन ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वे यूक्रेन में अपनी सेना नहीं भेजेंगे. हालांकि, बाइडेन ने कहा कि वे नाटो देशों की इंचभर भी जमीन की रक्षा करेंगे. इतना ही नहीं बाइडेन ने यह भी कहा कि उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की कोई योजना नहीं है.

ये पूर्व नियोजित हमला- बाइडेन

बाइडेन ने कहा, रूसी सेना ने बिना उकसावे के यूक्रेन पर क्रूर हमला शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि यह एक पूर्व नियोजित हमला है जिसकी योजना महीनों से बनाई जा रही थी. 

बाइडेन ने कहा, हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे. VTB समेत रूस के 4 और बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. बाइडेन ने कहा, रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की मेरी कोई योजना नहीं है. वह पूर्व सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उनकी महत्वाकांक्षा उस जगह के बिल्कुल विपरीत हैं, जहां इस समय हम हैं. 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/joe-biden-announces-sanctions-and-export-controls-against-russia-after-attack-on-ukraine-ntc-1417719-2022-02-25?utm_source=rssfeed

लेबल: