LIVE: सुबह तेज धमाकों से दहली यूक्रेन की राजधानी कीव, रूसी हमले में अबतक 137 की मौत

मध्यप्रदेश के 27 छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. मध्यप्रदेश CM हेल्पलाइन पर यूक्रेन में 27 छात्रों ( 9 मेडिकल शिक्षा, 18 उच्च शिक्षा) के होने की जानकारी मिली है. इनमें भोपाल के 4, इंदौर के 3, धार 3, राइसेन 2 तथा जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मुरेना, नर्मदापुरम. डिंडोरि, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी, सागर, बालाघाट, सिहोर से 1-1 स्टू़डेंट्स की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र सुरक्षित हैं. उन्हें भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है.
source https://www.aajtak.in/world/story/ukraine-russia-crisis-news-and-update-america-joe-biden-pm-modi-india-vladimir-putin-ntc-1417726-2022-02-25?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ