शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

LIVE: सुबह तेज धमाकों से दहली यूक्रेन की राजधानी कीव, रूसी हमले में अबतक 137 की मौत

मध्यप्रदेश के 27 छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. मध्यप्रदेश CM हेल्पलाइन पर यूक्रेन में 27 छात्रों ( 9 मेडिकल शिक्षा, 18 उच्च शिक्षा) के होने की जानकारी मिली है. इनमें भोपाल के 4, इंदौर के 3, धार 3, राइसेन 2 तथा जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मुरेना, नर्मदापुरम. डिंडोरि, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी, सागर, बालाघाट, सिहोर  से 1-1 स्टू़डेंट्स की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र सुरक्षित हैं. उन्हें भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है. 
 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/ukraine-russia-crisis-news-and-update-america-joe-biden-pm-modi-india-vladimir-putin-ntc-1417726-2022-02-25?utm_source=rssfeed

लेबल: