रविवार, 13 फ़रवरी 2022

मकान में खड़ी ई-रिक्शाओं के बैट्रे चोरी

बंद मकान में खड़ी ई- रिक्शा से रात्रि में चोरों द्वारा आठ बैट्रे चोरी कर लिये गये। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।

कस्बे के मौहल्ला सीताबंसी निवासी आलेहसन ने पुलोस को दी तहरीर में बताया कि उसने दो ई रिक्शा बना रखी है। ई- रिक्शा के माध्यम से उसके परिवार का पालन पोषण होता है। वह शाम के समय अपनी ई- रिक्शा घेर में खड़ी करके बाहर से ताला लगाकर मकान में सोने के लिए चला गया था। आरोप है कि जब वह ई रिक्शा निकालने के लिए गया तो दोनों ई- रिक्शा से बैट्रे गायब मिले। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की और शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन पीड़ित को दिया।

लेबल: