महाशिवरात्रि : बड़ी कांवड़ों के आगमन से शिवमय हुआ हाईवे
महाशिवरात्रि पर्व नजदीक आने के साथ ही नेशनल हाईवे पर हजारों शिवभक्त उमड़ रहे हैं। अब बड़ी कांवड़ भी हाईवे पर दिखाई देने लगी हैं। अयोध्या में बन रहे केदारनाथ मंदिर के भव्य मंदिर के मॉडल की कांवड़ भी बहुत आकर्षण का केंद्र रही। शिवभक्त कांवड़िये भोले का जयकारा लगाते हुए गंगाजल लिए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली, बुलंदशहर, बागपत, मेरठ, हापुड़ के कांवड़िये यहां से होकर निकले।
फाल्गुन मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव का महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। इस दौरान मंदिरों और शिवालयों में भगवान का जलाभिषेक गंगाजल के साथ ही पंचामृत से स्नान कराकर किया जाता है। महाशिवरात्रि पर्व नजदीक आने के साथ ही शिवभक्तों का हरिद्वार की ओर से आगमन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार हरिद्वार में कांवड़ यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं होने के कारण दो साल बाद बिना किसी प्रतिबंध के शिवभक्त कांवड़ लेकर निकल रहे हैं। पिछले तीन चार दिनों से शिवभक्तों का आगमन हो रहा था जो शुक्रवार को अचानक बढ़ गया। बड़ी और डीजे बजाती बड़ी कांवड़ों के आने से पूरा हाईवे शिवमय नजर आ रहा है। कहीं पर शिवभक्तों के लिए चाय की व्यवस्था की गई है तो कहीं पर फल बांटे जा रहे हैं। रामपुर बाईपास चौराहे से बड़ी संख्या में शिवभक्त हाईवे से सीधे निकल रहे हैं जबकि आधे शिवभक्त अंदर शहर में आकर शिवचौक पर परिक्रमा करके आगे बढ़ रहे हैं। बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगनहर मार्ग व लक्सर से सोलानी नदी पार कर भोकरहेड़ी की ओर भी आ रहे हैं। यह कांवड़िये बिजनौर मुरादाबाद अमरोहा की ओर निकल रहे हैं।
पुरकाजी से बड़ी संख्या में निकले भोले भक्त
पुरकाजी। पुरकाजी कस्बे से होकर बड़ी संख्या में कांवड़िये निकले। पिछले कई दिनों से हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर कांवड़ियों का अपने गणतव्य पर जाने का सिलसिला जारी है। हालांकि पुरकाजी कस्बे में कावंड़ियों के रुकने के लिए कोई धार्मिक संस्था आगे आई दिखाई नहीं पड़ी।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-mahashivratri-the-highway-became-shivamay-due-to-the-arrival-of-big-kanwars-5902254.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ