बुधवार, 2 मार्च 2022

वैभव त्यागी के दिल्ली पहुंचने पर परिजनों ने भारत सरकार का जताया आभार

यूक्रेन से छात्र वैभव त्यागी के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने की सूचना से परिजन प्रफुल्लित हैं और परिजनों ने भारत सरकार का धन्यवाद किया है। वहीं, परिजन उसे लेने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गये हैं। जबकि, दूसरा छात्र अजीम आलम रोमानिया में मौजूद हैं। सभी छात्रों के अभिभावकों को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है। रुस व यूक्रेन की जंग में फंसे छात्र-छात्राओं के परिजनों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी अपने वतन को आने के लिए आतुर है। इस क्षेत्र से तीन युवक यूक्रेन के अलग अलग शहरों में पढ़ाई कर रहे है। छात्र वैभव त्यागी के दिल्ली आने की सूचना पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

कस्बे में स्थित किसान ललित त्यागी का पुत्र वैभव त्यागी यूक्रेन के उजहोरो सिटी में स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी उजहनू में एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। रूस द्वारा यूक्रेन में युद्ध होने से वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों के परिजनों को अपने लाडलों की चिंता सताने लगी थी और वतन वापसी के प्रयास किये जाने लगे थे। वैभव त्यागी के पिता ललित त्यागी ने बताया कि उनका पुत्र यूक्रेन से हंगरी बोर्डर से भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब पांच बजे (हंगरी के अनुसार 12.30) इंडिगो फ्लाइट से उड़ान भरी थी। मंगलवार को दोपहर 2.30 मिनट पर एयरपोर्ट के तृतीय ट्रमिनल पर उतरा। वैभव त्यागी ने दिल्ली पहुंचने पर परिजनों को सूचना दी। इस सूचना से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। वैभव त्यागी ने बताया कि उसके तीन चार साथी अभी हंगरी में ही मौजूद हैं। जिनका इस फ्लाइट में नंबर नही आ पाया था। वह अपने साथियों की इंतजार में दिल्ली एयरपोर्ट पर रुका हुआ है। वैभव त्यागी के परिजन कार द्वारा उसे लाने के लिये रवाना हो चुके है। वहीं, मेहरबान बैट्री वाले ने बताया कि उसका पुत्र अजीम आलम जो चार वर्ष से विन्नित्सया में स्थित नेशनल प्रीगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। वह भी रोमानिया पहुंच चुका है और वहां अपने रोमानिया दोस्त के यहां रुका हुआ है। अजीम आलम दिल्ली आने वाली फ्लाइट में अपने नम्बर के आने की प्रतीक्षा कर रहा है। उसके परिजन भी उसके स्वदेश लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

लेबल: