गुरुवार, 3 मार्च 2022

LIVE: रूस ने माना युद्ध में मारे गए 498 सैनिक, जेलेंस्की बोले- हार कर ही जाएगा दुश्मन

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई पहुंची है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है. रूस की सेना यूरोप के सबसे न्यूक्लियर पावर प्लांट की तरफ भी बढ़ रही है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. इस बीच दोनों देशों के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत भी होनी है. यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...

8:07 AM (3 मिनट पहले)

'अब और सब्र रखना मुश्क‍िल', बोली यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र की बहन

Posted by :- Vishnu Rawal

7:45 AM (24 मिनट पहले)

राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- हार कर ही जाएगा दुश्मन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन की जनता के नाम संदेश दिया है. कहा गया है कि सभी घुसपैठियों को समझना चाहिए उनको यहां कुछ नहीं मिलेगा. किसी को जीत हासिल नहीं होगी. चाहे वे ज्यादा उपकरणों और लोगों के साथ आ जाएं, इससे कुछ नहीं बदलेगा. वे हर जगह हारेंगे.

7:39 AM (30 मिनट पहले)

एक और शहर पर रूसी सेना का कब्जा

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के Kherson शहर पर उनका कब्जा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि 2 मार्च को उन्होंने रूस के 3 प्लेन और 2 हेलिकॉप्टर मार गिराए.

7:24 AM (46 मिनट पहले)

तीसरा ग्लोबमास्टर भारत पहुंचा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की. इसमें 208 नागरिक वापस लौटे हैं.

7:17 AM (52 मिनट पहले)

यूक्रेन के रिफ्यूजियों की संख्या 10 लाख पहुंची

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग की वजह से यूक्रेन छोड़ने वाले नागरिकों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. यह सिर्फ सात दिनों में हुआ है. UNHCR का कहना है कि एक हफ्ते में यूक्रेनी जनसंख्या का 2 फीसदी भाग वहां से चला गया है.

7:15 AM (55 मिनट पहले)

वोलोडिमिर जेलेंस्की बोले- रूस के हैं 4 यार

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के सिर्फ चार दोस्त हैं. इसमें नॉर्थ कोरिया, इरिट्रिया, सीरिया और बेलारूस का नाम लिया गया है. इन चारों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के खिलाफ आए प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया था. इस प्रस्ताव में यूक्रेन से रूसी सेना निकालने की बात कही गई थी.

7:03 AM (एक घंटा पहले)

द हेग में रूस के खिलाफ जांच शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

द हेग में मौजूद एक ट्रिब्यूनल ने रूसी युद्ध अपराध के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

6:57 AM (एक घंटा पहले)

बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल की चपेट में, एक की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेनी पोर्ट पर मौजूद बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल अटैक की चपेट में आ गया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, इसमें एक क्रू मेंबर की भी मौत हो गई है जो कि बांग्लादेशी था. इस शिप का नाम BANGLAR SAMRIDDHU है.

6:38 AM (एक घंटा पहले)

कीव पर रूस का बड़ा हवाई हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बड़ा हवाई हमला बोला है. इसमें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के पास धमाके हुए हैं. इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन के दो पोर्ट्स को घेर लिया है.

6:17 AM (एक घंटा पहले)

यूक्रेन का दावा- Kherson में लड़ाई जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस ने Kherson शहर पर कब्जे का दावा किया था. अब यूक्रेन की सरकार ने दावा किया है कि Kherson में लड़ाई चल रही है. 

6:05 AM (2 घंटे पहले)

रूसी हमले से दहला कीव, रक्षा मंत्रालय के करीब दागी मिसाइल

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन की राजधानी कीव पर बुधवार की रात भी रूस के हमले जारी रहे. रूसी सेना ने कीव में मिसाइलें दागीं. कीव के दक्षिणी रेलवे स्टेशन और रक्षा मंत्रालय के पास इबिस होटल के करीब रूस ने मिसाइल दागी. राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक इस हमले से हुए नुकसान को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

5:39 AM (2 घंटे पहले)

ब्रिटेन के फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचेंगे रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटेन ने कई रूसी नागरिकों पर पाबंदियां लगाई हैं. ब्रिटेन की कंपनियों ने रूसी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान कर दिया था. अब रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने ऐलान किया है कि वे ब्रिटिश फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचेंगे. चेल्सी का मालिकाना हक अभी अब्रामोविच के पास है.

4:57 AM (3 घंटे पहले)

सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल ने रूस में निलंबित की सेवाएं

Posted by :- Bikesh Tiwari

विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक ऑरेकल कॉरपोरेशन ने यूक्रेन में अपनी सभी सेवाएं निलंबित करने का ऐलान कर दिया है. ऑरेकल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी ने यूक्रेन की निर्वाचित सरकार और यूक्रेनी लोगों के समर्थन में ये निर्णय लिया है.

4:42 AM (3 घंटे पहले)

कोलकाता बुक फेयर में रूसी स्टॉल के पास कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Bikesh Tiwari

कोलकाता इंटरनेशनल बुक फेयर में रूसी स्टॉल के पास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से बुक फेयर के आयोजन स्थल पर प्रदर्शन ना करने की अपील करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल हमेशा से ही शांति का पक्षधर रहा है. युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन करिए लेकिन बुक फेयर ग्राउंड में प्रदर्शन ना करिए.

4:10 AM (3 घंटे पहले)

विक्टोरिया अजारेंका को उम्मीद- बहाल होगी शांति

Posted by :- Bikesh Tiwari

बेलारूस की टेनिस स्टार विक्टोरिया अजारेंका ने कहा है कि बचपन से देखा है कि बेलारूस और यूक्रेन के रिश्ते दोस्ताना रहे हैं. दोनों ही देश एक-दूसरे का सहयोग करते रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि युद्ध जल्द समाप्त होने और शांति बहाल होने की उम्मीद करते हैं.

2:30 AM (5 घंटे पहले)

यूक्रेन ने सहायता के लिए जारी किए नंबर

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सहायता के लिए हॉटलाइन नंबर जारी किए हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि लोगों की, सेना की मदद करने के इच्छुक लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

2:15 AM (5 घंटे पहले)

यूक्रेन का आह्वान- अपने नागरिकों को निकालने के लिए 

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन ने भारत, पाकिस्तान, चीन से आह्वान किया है कि वे रूसी आक्रमण के कारण खारकीव और सूमी समेत अन्य शहरों में फंसे अपने छात्रों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाने को लेकर रूस से बात करें.

2:11 AM (5 घंटे पहले)

आज वतन लौटे 3000 से अधिक भारतीय

Posted by :- Bikesh Tiwari

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि आज हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से नौ फ्लाइट ने भारत के लिए उड़ान भरी. इन फ्लाइट्स से तीन हजार से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि आज जिन नौ फ्लाइट्स ने भारत के लिए उड़ान भरी, उनमें एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट भी शामिल है. उन्होंने कहा है कि छह और फ्लाइट्स जल्द ही भारत के लिए उड़ान भरेंगी.

लेबल: