LIVE: खारकीव में मिलिट्री अकेडमी पर बरसे रूसी रॉकेट, 9 घंटे से नहीं बुझ पाई है आग
Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है. इसके अलावा Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं.
आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है. इसमें कुछ समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे युद्ध रुके. आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके बहुत बड़ी गलती की है. यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...
11:52 AM (17 मिनट पहले)
यूक्रेन का दावा- रूसी सेना ने जलाया प्रसूति गृह, पूछा- क्या यह नरसंहार नहीं?
Posted by :- Vishnu Rawal
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. इसमें लिखा है कि रूसी सेना ने Zhytomyr में मौजूद प्रसूति गृह को तबाह कर दिया है. लिखा गया है कि अगर यह नरसंहार नहीं है तो क्या होगा? दूसरी तरफ यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि खारकीव में अब लगातार धमाके हो रहे हैं. कुछ रॉकेट खारकीव स्थित मिलिट्री अकादमी पर भी गिरे थे. वहां पिछले 9 घंटे से आग लगी हुई है.
📍Maternity home in Zhytomyr destroyed with 🇷🇺 calibres.
If it’s not a genocide, what is that? pic.twitter.com/1zoMUywgf7
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) March 2, 2022
11:44 AM (25 मिनट पहले)
Operation Ganga: ऑपरेशन गंगा के तहत कितनी फ्लाइट्स गईं?
Posted by :- Vishnu Rawal
ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है. इनमें से 9 फ्लाइट भारत लैंड कर चुकी हैं. आगे भारतीयों को निकालने के लिए कौन-कौन सी फ्लाइट कब जाएगी यहां देखिए पूरा चार्ट -

11:42 AM (26 मिनट पहले)
स्मृति इरानी ने चार अलग-अलग भाषाओं में किया भारतीयों का स्वागत
Posted by :- Vishnu Rawal
यूक्रेन से दिल्ली लौटे भारतीय लोगों का स्मृति इरानी ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने चार अलग-अलग भाषाओं में छात्रों का वेलकम किया. बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है.
#WATCH | Union Minister Smriti Irani welcomes Indians back home by speaking in regional languages on their return from war-torn #Ukraine pic.twitter.com/ZlfW39w6in
— ANI (@ANI) March 2, 2022
#WATCH "It's time to go back to our motherland, our home...," says the pilot of a special flight carrying Indians stranded in Ukraine from Budapest to Delhi pic.twitter.com/likhrimPSI
— ANI (@ANI) March 2, 2022
11:34 AM (35 मिनट पहले)
यूक्रेनी लोगों की बहादुरी की हो रही तारीफ
Posted by :- Vishnu Rawal
यूक्रेन में सेना और आम लोग रूसी सेना को कड़ी टक्कर देकर साहस का परिचय दे रहे हैं. एक ताजा तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें यूक्रेनी जवान ने पकड़े गए रूसी टैंक के साथ सेल्फी ली है. इससे पहले एक वीडियो भी आया था, जिसमें आम यूक्रेनी लोग रूसी टैंकों के काफिले के सामने खड़े हो गए थे.

11:23 AM (45 मिनट पहले)
रूसी पर्यटन एजेंसी ने कहा- बैन लगाने वाले देशों के पैकेज ना बेचें टूर ऑपरेटर्स
Posted by :- Vishnu Rawal
रूस खुदपर लगे प्रतिबंधों का बदला लेने के मूड में दिख रहा है. रूसी पर्यटन एजेंसी ने टूर ऑपरेटर्स को सलाह दी है कि वह उन देशों के टूर पैकेज ना बेचें जिन्होंने रूस पर पाबंदियां लगाई हैं.
11:11 AM (58 मिनट पहले)
करीब 7 लाख ने छोड़ा यूक्रेन - UN
Posted by :- Vishnu Rawal
शरणार्थियों के लिए जो संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त है उसके मुताबिक, अबतक यूक्रेन से 6 लाख 77 हजार लोग पड़ोसी देशों में जाकर रहने लगे हैं. यूएन को आशंका है कि रिफ्यूजियों की संख्या में आगे इजाफा हो सकता है.
10:31 AM (एक घंटा पहले)
C-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए रवाना
Posted by :- Vishnu Rawal
वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए रवाना हो गया है. ग्लोबमास्टर ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी है. आज देर शाम तक छात्रों को लाने की उम्मीद है. हिंडन एयर बेस से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए टेंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता भी साथ लेकर रवाना हुआ है.
9:51 AM (2 घंटे पहले)
Biden Speech on Russia: यूक्रेन युद्ध कर अमेरिकी राष्ट्रपति के बड़े ऐलान, रूस पर लगाए ये प्रतिबंध
Posted by :- Vishnu Rawal
9:39 AM (2 घंटे पहले)
पैराट्रूपर्स ने खारकीव में हॉस्पिटल को बनाया निशाना
Posted by :- Vishnu Rawal
खारकीव में आज सुबह से हवाई हमले नहीं सुनाई दिए हैं. लेकिन इस बीच वहां रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है. वहां गोलीबारी जारी है.
8:51 AM (3 घंटे पहले)
रूसी सेना ने Kherson पर किया कब्जा
Posted by :- Vishnu Rawal
रूसी सेना ने Kherson पर कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ कीव-खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है.
7:27 AM (4 घंटे पहले)
यूक्रेन में सैनिक भेजेगा बेलारूस
Posted by :- Vishnu Rawal
बेलारूस जंग में रूस के साथ आ सकता है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि बेलारूस उनके खिलाफ यूक्रेन में सैनिक भेज सकता है. हालांकि, बेलारूस का इसपर अभी बयान नहीं आया है.
7:18 AM (4 घंटे पहले)
खारकीव में घुसे रूसी सैनिक
Posted by :- Vishnu Rawal
खारकीव शहर जहां अबतक रूसी सैनिक एयरस्ट्राइक कर रहे थे, वहां रूस की लैंडिंग फोर्स उतर गई है. यहां रूसी सैनिक और यूक्रेनी लड़ाकों के बीच जंग जारी है.
7:10 AM (4 घंटे पहले)
रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत आज
Posted by :- Vishnu Rawal
रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत आज होनी है. बातचीत से पहले यूक्रेन ने सीजफायर की मांग की है. दूसरी तरफ यूक्रेन मसले पर इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में 7 और 8 मार्च को सुनवाई होगी.
7:01 AM (5 घंटे पहले)
बाइडेन का पहला स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन आज
Posted by :- Vishnu Rawal
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे अपना पहला स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन देंगे. इसमें यूक्रेन-रूस युद्ध पर बात होगी.
5:57 AM (6 घंटे पहले)
नॉर्ड स्ट्रीम-2 परियोजना से जुड़ी कंपनी कर सकती है दिवालिया घोषित करने का आवेदन
Posted by :- Bikesh Tiwari
रूस और जर्मनी के बीच नॉर्ड स्ट्रीम-2 गैस पाइपलाइन परियोजना पर रोक के बाद इसके निर्माण से जुड़ी स्विस कंपनी दिवालिया घोषित किए जाने के लिए आवेदन करने पर विचार कर रही है.
5:49 AM (6 घंटे पहले)
बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीयों से की बात
Posted by :- Bikesh Tiwari
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पहुंचकर भारतीय नागरिकों से बातचीत की है.
5:33 AM (6 घंटे पहले)
यूक्रेन संकट को Google ने बताया त्रासदी
Posted by :- Bikesh Tiwari
गूगल ने यूक्रेन के हालात को लेकर कहा है कि रूसी आक्रमण एक त्रासदी और मानवीय आपदा है. गूगल ने यूक्रेन को लेकर गूगल मैप के कुछ फीचर बंद कर दिए हैं. गूगल की ओर से कहा गया है कि हम सहायता के लिए कुछ कदम उठा रहे हैं.
5:27 AM (6 घंटे पहले)
NATO ने कहा- परमाणु हथियार का अलर्ट लेवल बदलने की जरूरत नहीं
Posted by :- Bikesh Tiwari
रूस और अमेरिका ने परमाणु बलों को हाईअलर्ट पर डाल दिया है. इन सबके बीच NATO ने कहा है कि परमाणु हथियार के अलर्ट लेवल में बदलाव की जरूरत नहीं है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक NATO महासचिव ने पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ यूरोपीय सुरक्षा पर बातचीत के बाद कहा है कि हम हमेशा वही करेंगे जो हमारे सहयोगियों की सुरक्षा के लिए जरूरी हो. यूक्रेन NATO का सदस्य नहीं है. NATO के सदस्य देश सैन्य उपकरणों के साथ ही मानवीय और वित्तीय सहायता भी यूक्रेन को दे रहे हैं.
4:37 AM (7 घंटे पहले)
यूक्रेन के स्टोर में लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज, रूसी सेना पर आरोप
Posted by :- Bikesh Tiwari
एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसके यूक्रेन के एक स्टोर का होने के दावे किए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि रूसी सैनिक स्टोर से खाने-पीने के सामान लूट रहे हैं. आजतक इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.
❗️The #Russian army saw tangerines for the first time in their life pic.twitter.com/oVGzlwaIjx
— NEXTA (@nexta_tv) March 1, 2022
4:10 AM (7 घंटे पहले)
छात्रों को रेस्क्यू करने के लिए रोमानिया की उड़ान भरेगा भारतीय वायुसेना का विमान
Posted by :- Bikesh Tiwari
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालकर वापस अपने वतन लाने के अभियान में अब भारतीय वायुसेना भी शामिल हो गई है. भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर थोड़ी देर में हिंडन एयरबेस से थोड़ी देर में उड़ान भरेगा.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ