Ukraine को मिलेगा बाहुबली के 'भल्लालदेव के जैसा हथियार'...रूसी सेना पर घातक हमले की तैयारी

क्या होता है कामीकेज ड्रोन्स (What are kamikaze drones)
कामीकेज किलर ड्रोन्स (Kamikaze Killer Drones) या स्विचब्लेड ड्रोन्स (Switchblade Drones) छोटे एक बार प्रयोग में आने वाले रिमोट कंट्रोल्ड उड़ने वाले बम होते हैं. ये आसानी से कहीं भी तैनात किए जा सकते हैं. या फिर कहीं से भी दागे जा सकते हैं. इनमें लगे कैमरे से आप छिपे हुए टारगेट को खोजकर हमला कर सकते हैं. ये पहाड़ियों, इमारतों, जंगलों आदि में छिपे हुए दुश्मन को खोजकर उसके ऊपर आत्मघाती हमला कर देता है. असल में यह ड्रोन अपने सामने आने वाले दुश्मन को पहचान कर उसे नष्ट करता चला जाता है. विस्फोट से उड़ाता भी है. और इसके धारदार ब्लेड से तेज घाव भी हो सकता है, जैसे बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव के रथ के आगे लगे घूमने वाले स्विचब्लेड से दुश्मन कटते थे. (फोटोःट्विटर/नयन घाघ)
source https://www.aajtak.in/science/photo/ukraine-to-recieve-switchblade-kamikaze-drone-from-us-to-fight-russia-tstr-1433404-2022-03-23?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ