पेट्रोल 9.20 रुपये महंगा, सरकार की सफाई-US और UK की तुलना में कम बढ़े दाम

स्टोरी हाइलाइट्स
- 15 दिन में 13 बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
- यूरोप के कई देशों में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी
- दिल्ली में 104 रुपये से ज्यादा का 1 लीटर पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इस विषय पर आज जब संसद में सरकार से सवाल किया गया तो पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब में इसकी तुलना अमेरिका और ब्रिटेन में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से कर दी.
भारत में सिर्फ 5% बढ़े दाम
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘मेरे हिसाब से भारत में पेट्रोल की कीमतें बीते दो हफ्तों में 5% बढ़ी हैं. इनकी कीमतों में इजाफा अकेले भारत में नहीं हुआ है. अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच में पेट्रोल की कीमतें अमेरिका में 51%, कनाडा में 52%, जर्मनी में 55%, ब्रिटेन में 55%, फ्रांस में 50% और स्पेन में 58% बढ़ी हैं.’ पुरी आज लोकसभा में इस विषय पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे हैं.
9.20 रुपये का इजाफा
बीते दो हफ्तों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनियां लगभग रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बढ़ोतरी कर आम आदमी को महंगाई का झटका दे रही हैं. बीते 2 हफ्ते में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल के भाव में 9 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है. दो हफ्ते में 13 बार पेट्रोल-डीजल के भाव में उछाल आ चुका है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 मार्च से बढ़ोतरी का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो अभी कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक पखवाड़े में सिर्फ दो दिन 24 मार्च और 1 अप्रैल को ही पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ, बाकी सभी दिन इनकी कीमतें बढ़ी हैं. इस तरह दिल्ली में पेट्रोल 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
दिल्ली में 104 रुपये का एक लीटर पेट्रोल
मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम एक बार फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल अब 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें:
source https://www.aajtak.in/business/news/story/petrol-price-hike-in-india-just-5-percent-against-us-51-uk-55-hardeep-singh-puri-in-lok-sabha-tutk-1441001-2022-04-05?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ