सोमवार, 4 अप्रैल 2022

पाकिस्तान LIVE: SC ने कहा- डिप्टी स्पीकर के फैसले की समीक्षा जरूरी, फुल बेंच की मांग खारिज

पाकिस्तान में रविवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ. नेशनल असेंबली के स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सहयोगी पार्टियों के साथ छोड़ने के बाद ये तय माना जा रहा था कि इमरान खान फ्लोर टेस्ट पास नहीं कर पाएंगे. इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ आल्वी ने सभी को चौंकाते हुए संसद को भंग कर दिया. वहीं, स्पीकर के इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए इसके खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इमरान खान के भविष्य का फैसला करने वाले इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. पाकिस्तान से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए aajtak.in पढ़ते रहें...

2:58 PM (12 मिनट पहले)

सीजेपी ने लगाई इमरान खान के वकील को फटकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुनवाई के दौरान इमरान खान की ओर से पेश वकील बाबर अवान  ने कहा, यह जल्दी चुनाव कराने का मामला था. अब इमरान ने चुनावों का ऐलान कर दिया. इस पर पाकिस्तान चीफ जस्टिस ने बाबर अवान से राजनीतिक बयानबाजी न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, हम डिप्टी स्पीकर के कदम की संवैधानिकता देख रहे हैं. 

2:33 PM (36 मिनट पहले)

पीपीपी ने फुल बेंच बनाने की मांग की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीपीपी की ओर से पेश फारुख नाइक ने कोर्ट से फुल बेंच बनाने की अपील की. इसे कोर्ट ने ठुकरा दिया. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर आप बेंच को लेकर सवाल खड़ा करेंगे, तो हम चले जाएंगे. और अन्य केसों में भी सुनवाई प्रभावित होगी. अभी कोर्ट में 5 जजों की बेंच मामले में सुनवाई कर रही है. 

2:30 PM (39 मिनट पहले)

सीजेपी ने कहा- यहां राजनीतिक बात न करें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इमरान खान के वकील को भी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि यहां राजनीतिक बात न करें. 

2:22 PM (47 मिनट पहले)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हम उचित आदेश जारी करेंगे. कोर्ट ने कहा, नेशनल असेंबली में जो कुछ हुआ, उसका रिव्यू जरूरी है. हम कल के असेंबली के फैसले की संवैधानिकता देखेंगे. 

2:17 PM (53 मिनट पहले)

पीटीआई ने भेजे दो नाम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीटीआई पार्टी ने केयरटेकर पीएम के लिए दो नाम राष्ट्रपति के पास भेजे हैं. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि अगर विपक्ष 7 दिन तक अपने नामों को नहीं भेजता, तो हमारे दो नामों में से एक को पीएम केयरटेकर चुना जाएगा. 

1:50 PM (एक घंटा पहले)

शहबाज शरीफ ने केयरटेकर पीएम चुने जाने की प्रक्रिया में शामिल होने से किया इनकार 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने केयरटेकर पीएम चुने जाने की प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया. दरअसल, राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में केयर टेकर पीएम चुने जाने की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दिया था. पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और विपक्ष का नेता मिलकर केयरटेकर पीएम चुनते हैं. अगर सहमति नहीं बनती तो दोनों नेताओं को दो दो नाम देने पड़ते हैं. 

1:14 PM (एक घंटा पहले)

राष्ट्रपति ने कार्यवाहक पीएम नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने इमरान खान और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को भी पत्र भेजा है. 

12:21 PM (2 घंटे पहले)

'इमरान खान के अहंकार को संभालने के लिए लोकतंत्र की हत्या की गई'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, हमने तीन महीने में सरकार का जीना हराम कर दिया. इसके दबाव का नतीजा ये हुआ कि सरकार ने खुद बंदूक उठाकर अपनी हत्या कर ली. आज इमरान खान की सत्ता चली गई. फिर भी वे जश्न मना रहे हैं. लेकिन हमें इस बात का दुख है कि ये सब कानून के मुताबिक नहीं हुआ. संवैधानिक तरीके से वोटिंग होनी चाहिए थी. सब लोग वोट करते. इसके बाद इमरान खान को इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन जब बाद में हमने वोटिंग कराई तो उनके खिलाफ 197 वोट थे और उनकी सत्ता चली जाती. लेकिन डिप्टी स्पीकर से मिलीभगत के बाद अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. संविधान की हत्या कर दी गई. लेकिन ये सब करके सिर्फ इमरान खान के अहंकार को संभाला गया. 

उन्होंने कहा, इमरान खान का अहंकार जरूरी है या संविधान जरूरी है. लोकतंत्र और नेशनल असेंबली जरूरी है या इमरान का अहंकार. अब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और जनता को इसका फैसला करना है. 

12:12 PM (2 घंटे पहले)

इमरान ने लोकतंत्र का गला घोंटा- शहबाज शरीफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा, इमरान खान ने रविवार को असंवैधानिक काम किया. साजिश के तहत संविधान को तोड़ा गया. इमरान ने लोकतंत्र का गला घोंटा. डिप्टी स्पीकर के जरिए इमरान खान ने संविधान की मर्यादा तोड़ी. हमने कभी किसी को गद्दार नहीं कहा. इमरान खान गद्दार का सर्टिफिकेट बांटते फिर रहे हैं. 

10:56 AM (4 घंटे पहले)

अविश्वास प्रस्ताव को रद्द क्यों किया गया? 1 बजे सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को रद्द क्यों किया गया? इसपर पाकिस्तान के सुप्रीमकोर्ट में दोपहर 1 बजे सुनवाई होगी. स्पीकर की तरफ से अटॉर्नी जनरल खालिद महमूद पेश होंगे.

10:45 AM (4 घंटे पहले)

पंजाब के राज्यपाल आज इमरान खान से करेंगे मुलाकात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के राज्यपाल उमर सरफारज सोमवार को इमरान खान से मुलाकात करेंगे. वे इमरान खान से आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान की सरकार ने चौधरी मोहम्मद सरवार को पद से हटा दिया था, और उमर सरफराज को राज्यपाल नियुक्त किया था. 
 

10:43 AM (4 घंटे पहले)

पाकिस्तान में रविवार को क्या क्या हुआ?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के स्पीकर ने खारिज कर दिया. 
- इसके बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सिफारिश की. इमरान ने जनता से अगले चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा. 
- इमरान खान अब पाकिस्तान के पीएम नहीं रहे. लेकिन वे केयरटेकर पीएम चुने जाने तक कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे. 
- अगले कुछ दिन में केयरटेकर सरकार बनेगी. 
- उधर, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. कोर्ट आज मामले पर सुनवाई करेगा. 

9:38 AM (5 घंटे पहले)

कार्यकारी पीएम बने रहेंगे इमरान खान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria


पाकिस्तान के राष्ट्रपति ऑफिस से बयान जारी कर कहा गया है कि इमरान खान नए केयरटेकर के चयन तक कार्यकारी पीएम बने रहेंगे. 
 

8:24 AM (6 घंटे पहले)

पाकिस्तान SC ने लिया स्वत: संज्ञान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने रविवार को कहा कि नेशनल असेंबली को भंग करने के संबंध में प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति के सभी आदेश और कार्य कोर्ट के आदेश के अधीन होंगे. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. 

8:18 AM (6 घंटे पहले)

पाकिस्तान में कुछ दिन में बनेगी केयर टेकर सरकार- पीटीआई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान में संसद भंग हो गई है. ऐसे में यहां अगले 90 दिन के भीतर चुनाव होंगे. तब तक इमरान खान कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे. इसी बीच पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने बताया कि पाकिस्तान में जल्द केयरटेकर सरकार का गठन किया जाएगा.
 

8:13 AM (6 घंटे पहले)

इमरान ने US के इस अधिकारी पर लगाया साजिश रचने का आरोप

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को दावा किया है कि अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू उनकी सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे. दरअसल, विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. लेकिन स्पीकर ने इसे खारिज कर पाकिस्तान की असेंबली को भंग कर दिया. 
 

8:12 AM (6 घंटे पहले)

बुशरा बीबी की सहेली और पीटीआई नेताओं ने देश छोड़ना शुरू किया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद पाकिस्तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं. अब इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की सहेली दुबई चली गई है. जानकारी के मुताबिक, बुशरा बीबी की करीबी सहेली फराह खान दुबई भाग गई हैं. फराह खान पर विपक्षी पार्टियां लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही हैं. फराह खान के साथ-साथ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अन्य नेता भी अब विदेश जा रहे हैं, ऐसी खबरें हैं. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद पत्नी बुशरा बीबी की सहेली ने पाकिस्तान छोड़ा, भ्रष्टाचार के हैं आरोप
 

8:11 AM (6 घंटे पहले)

पाकिस्तान : विपक्ष की मांग- सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच करे सुनवाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने बयान जारी किया है. विपक्ष का कहना है कि स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव रद्द किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच सुनवाई करे. इतना ही नहीं विपक्ष ने स्वत: संज्ञान लेने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किया है. विपक्ष ने कहा कि देश के सामने गंभीर संवैधानिक संकट को देखते हुए वे संक्षिप्त आदेश जारी करने का स्वागत करते हैं. 

विपक्ष ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट संविधान के साथ खड़ी रहेगी और असंवैधानिक उपायों से पैदा हुए संकट पर निष्पक्ष, न्यायसंगत और संवैधानिक तरीके से फैसला देगी.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/pakistan-imran-khan-supreme-court-no-confidence-vote-united-opposition-news-and-update-ntc-1440034-2022-04-04?utm_source=rssfeed

लेबल: