बुढ़ाना में फर्जी मतदान की शिकायत पर मारा थप्पड़, हमलावर हिरासत में लिया
मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना के ब्लाक कार्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्र पर दोपहर करीब 12 बजे गांव इटावा के बीडीसी सदस्य गुड्डू वाल्मीकि पुत्र अशोक इटावा द्वारा उसकी फर्जी वोट डल जाने की शिकायत करने पर वहां मौजूद इटावा की प्रधान रूबी के देवर कपिल राठी ने अधिकारियों के सामने ही बीडीसी सदस्य को थप्पड़ मार दिया। उसके द्वारा हंगामा करने पर एसडीएम अरुण कुमार व सीओ विनय गौतम मोके पर पहुंच गए। उन्होंने बीडीसी सदस्य को थप्पड़ मारने वाले कपिल राठी को हिरासत में ले लिया। दूसरी ओर परासौली की महिला ग्राम प्रधान रईशा पत्नी नवाब ने भी अपनी फर्जी वोट डलने की शिकायत अधिकारियों से की। बुढ़ाना ब्लाक में स्थित बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत पर गठबंधन कार्यकर्ताओं ने बाहर हंगामा शुरु कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फर्जी मतदान की सूचना पर बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान मौके पर पहुंच गए। विधायक व अधिकारियों के बीच वार्ता शुरु हो गई।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ