शनिवार, 9 अप्रैल 2022

Live: इमरान खान 'एंड गेम' शुरू, पाक संसद में पहुंचे तमाम विपक्षी सांसद, कुछ देर बाद वोटिंग

Pakistan Political Crisis LIVE: पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज अहम दिन हैं. क्योंकि नेशनल असेंबली में वोटिंग होनी है. लिहाजा इमरान खान सरकार रहेगी या नहीं, ये तो वोटिंग के बाद ही तय होगा. बता दें कि पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है. पाकिस्तान से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें Aajtak.in

11:06 AM (2 मिनट पहले)

पाकिस्तान संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.  बता दें कि स्पीकर ने कार्यवाही शुरू कर दी है. थोड़ी देर बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. लेकिन अभी तक पीटीआई का कोई भी सांसद नेशनल असेंबली में नहीं पहुंचा है.
 

11:02 AM (6 मिनट पहले)

पीटीआई सांसद बोले- हालात पर निर्भर करेगी वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

फ्लोर टेस्ट से पहले सरकार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. पीटीआई के सांसद शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हालात पर वोटिंग निर्भर करेगी. 
 

10:58 AM (10 मिनट पहले)

सरकार के पास कोई कार्ड नहीं बचाः शाहबाज

Posted by :- Hemant Pathak

विपक्ष के नेता  शाहबाज शरीफ ने कहा कि स्पीकर के पास वोट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं हैं. साथ ही कहा कि सरकार के पास कोई भी कार्ड नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि वोट न देने पर विपक्ष संयुक्त रणनीति अपनाएगा.

10:53 AM (15 मिनट पहले)

इमरान की पूर्व पत्नी संसद भवन पहुंचीं

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद में पीटीआई का कोई भी सांसद नहीं पहुंचा है. इसे लेकर विपक्ष का कहना है कि वोटिंग तो आज ही होगी. बता दें कि अगर वोटिंग नहीं होती है तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा. हालांकि इमरान की पूर्व पत्नी रेहम संसद भवन पहुंच चुकी हैं.
 

10:43 AM (25 मिनट पहले)

थोड़ी देर बार शुरू होगी वोटिंग, अभी तक संसद नहीं पहुंचे इमरान

Posted by :- Hemant Pathak

थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला हो जाएगा. लेकिन इमरान खान अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं. हालांकि विपक्ष के कई नेता संसद पहुंच चुके हैं. बता दें कि नेशनल असेंबली की आज दूसरी बार बैठक होने वाली है. प्रधान मंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है.इसके लिए स्थानीय समय 10:30 बजे का तय किया गया था. पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के 3 अप्रैल के फैसले को खारिज कर दिया था. इसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और बाद में विधानसभा भंग करने को खारिज कर दिया गया था.

10:30 AM (38 मिनट पहले)

विपक्ष ने कहा हमारे पास 196 सांसद

Posted by :- Hemant Pathak

अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष ने कहा कि हमारे साथ 196 सांसद हैं. वहीं शाहबाज शरीफ ने कहा कि आज की कार्यवाही से बड़ी उम्मीदें हैं. 
 

10:29 AM (39 मिनट पहले)

वोटिंग से पहले विपक्ष ने बैठक बुलाई

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद में 11 बजे वोटिंग होनी है. इससे पहले विपक्ष ने बैठक बुलाई है. बता दें कि हॉल में 200 कुर्सियां लगाई गई हैं. बता दें कि इमरान के पास 142 सांसद हैं. जबकि सरकार बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होगी. 
 

10:27 AM (42 मिनट पहले)

संसद पहुंचने लगे नेशनल असेंबली के सदस्य

Posted by :- Hemant Pathak

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव से पहले नेशनल असेंबली के सदस्यों का संसद भवन पहुंचना शुरू हो गया है.

10:08 AM (एक घंटा पहले)

शाहवाज शरीफ औऱ बिलावल भुट्टो संसद पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान में थोड़ी देर बार संसद में वोटिंग होगी. इससे पहले विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ संसद भवन पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही बिलावल भुट्टो जरदारी भी नेशनल असेंबली में पहुंच गए हैं.
 

9:37 AM (एक घंटा पहले)

वोटिंग पर रणनीति तय करने के लिए विपक्ष ने बुलाई बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद में आज सुबह 11 बजे से वोटिंग होनी है. इस दौरान नेशनल असेंबली में काफी उथल-पुथल रहेगी. विपक्षी दलों की ओऱ से कहा गया है कि वोटिंग के बाद सफलता मिलने पर नए प्रधानमंत्री के चुनाव की मांग की जाएगी. इससे पहले रणनीति तय करने के लिए विपक्ष की बैठक बुलाई गई है.
 

7:40 AM (3 घंटे पहले)

342 में से 172 का आंकड़ा छूना इमरान के लिए बड़ी चुनौती

Posted by :- Hemant Pathak

 पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है. 8 मार्च को पाकिस्तान के विपक्षी गठबंधन ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था. 

7:39 AM (3 घंटे पहले)

संसद में आज  11 बजे शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 11 बजे शुरू होगी. बता दें कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास मत खारिज किए जाने के बाद के उठाए गए सभी फैसलों को रद्द कर दिया. साथ ही नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया. 
 

लेबल: