शुक्रवार, 6 मई 2022

मंसूरपुर मिल ने 21. 42 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया

डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर के वीपी अरविंद कुमार दीक्षित ने बताया कि 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किसानों द्वारा मिल में डाले गए गन्ने का भुगतान 21 करोड़ 42 लाख 60 हजार रुपये गन्ना समिति को कर दिया है। यह भुगतान शीघ्र ही संबंधित गन्ना किसानों के बैंक खाते में पहुंच जायेगा। मंसूरपुर मिल अपने क्षेत्र के गन्ना किसानों से पेराई सत्र के अंतिम दिनों में साफ सुथरे गन्ने की आपूर्ति की अपेक्षा करता है।


लेबल: