गुरुवार, 5 मई 2022

पटियालाः लॉ यूनिवर्सिटी के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित, खाली कराया जा रहा है हॉस्टल

स्टोरी हाइलाइट्स

  • परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया
  • आइसोलेट किए गए संक्रमित स्टूडेंट्स

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं. पंजाब के पटियाला की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 60 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने स्टूडेंट्स को 10 मई तक हॉस्टल को खाली करने के लिए कहा है, जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके. जो स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं, जिसके के बाद अलग ब्लॉक में आइसोलेट कर दिया गया है.
 

लेबल: