LIVE: तेजिंदर बग्गा केस में ट्विस्ट, हरियाणा के गृह मंत्री का ऐलान- पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे

Tajinder Bagga Arrested: तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) की गिरफ्तारी पर सियासी पारा चढ़ गया है. फिलहाल तेजिंदर बग्गा को कुरुक्षेत्र के एक थाने में रखा गया है. वहां हरियाणा पुलिस दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रही है. दरअसल, दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा ने पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया था. ये काफिला बग्गा को लेकर पंजाब के मोहाली जा रहा था.
पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण की FIR भी दर्ज हो गई है. तेजिंदर सिंह बग्गा को मोहाली जिला अदालत में आज एक बजे पेश किया जाना था. लेकिन उनको पुलिस वहां लेकर ही नहीं जा पाई.
मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था, इसी मामले में आज उनकी गिरफ्तारी हुई है. मामले पर राजनीति जमकर हो रही है. बीजेपी नेताओं ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेरा है.
Tajinder Bagga Arrested LIVE Updates
-- पूरे घटनाक्रम के बीच बग्गा की मां कमलजीत कौर इस वक्त बिहार के मुजफ्फरपुर में हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदला है. क्योंकि बग्गा ने RTI से कई जानकारियां जुटाई थीं. जैसे मोहल्ला क्लिनिक कितने साफ सुधरे हैं, कितने स्कूल-पुल-हॉस्पटिल बनाए गए हैं.
-- तेजिंदर बग्गा को लेने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र पहुंच गई है. दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के एडीजीपी, कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं.
-- बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर बग्गा के पिता के मुंह में पुलिस टीम ने कपड़ा ठूंस दिया था. वह बोले कि अगर सरकार से सवाल पूछना जुर्म है तो बीजेपी का कार्यकर्ता ये जुर्म हजार बार करेगा.
-- पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा पुलिस द्वारा रोके जाने का अब मोहाली जिले के पुलिस प्रमुख ने विरोध किया है. उन्होंने कुरुक्षेत्र के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि बग्गा को ला रही पुलिस टीम को इस तरह से रोकना गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लेना और आपराधिक न्याय प्रणाली में गतिरोध पैदा करना है.
पंजाब पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी की वीडियोग्राफी हुई थी. यह गिरफ्तारी मोहाली में दर्ज केस में हुई थी. कहा गया कि बग्गा को पहले नोटिस दिया गया है लेकिन वह जांच में सहयोग करने नहीं पहुंचे थे. कहा गया कि यह किडनैपिंग का केस नहीं था, उनको गलत तरीके से रोका गया है.
-- घटनाक्रम के बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया है कि वह बग्गा को पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे. अनिल विज ने आजतक से कहा कि दिल्ली पुलिस ने कहा था कि एक किडनैपिंग हुई है. हम किसी रुकावट की तरह काम नहीं कर रहे हैं. जहां किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ है, उस थाने में बग्गा को भेजा जाएगा.
केस दिल्ली के जनकपुरी थाने में दर्ज हुआ है. इसलिए बग्गा को जनकपुरी के SHO को सौंपा जाएगा.
-- तेजिंदर बग्गा को अब कुरुक्षेत्र पिपली सदर थाने ले जाया गया है. फिलहाल वहां दिल्ली पुलिस का इंतजार हो रहा है. इस बीच सवाल खड़ा हो गया है कि बग्गा को पंजाब पुलिस मोहाली लेकर जा पायेगी या उसके जवान खुद गिरफ्तार हो जाएंगे.
दरअसल पंजाब पुलिस पर आईपीसी की धारा 452, 365, 342, 392, 295 / 34 IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.
-- अब दिल्ली पुलिस हरियाणा के कुरुक्षेत्र जा रही है. कुरुक्षेत्र के सदर थाने में बग्गा को रखा गया है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने दर्ज FIR की कॉपी हरियाणा के डीजीपी को भेज दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पंजाब पुलिस की तरफ से उनको कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इसलिए उनको आधिकारिक तौर पर नहीं पता था कि बग्गा को लेकर कौन गया है. फिर बग्गा के पिता की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया गया.
-- हंगामे के बीच अब दिल्ली पुलिस की टीमें भी कुरुक्षेत्र जा सकती हैं. दिल्ली पुलिस के दर्ज मामले के आधार पर ही हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस के काफिले को रोका था. पंजाब पुलिस पर आईपीसी की धारा 452, 365, 342, 392, 295 / 34 IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.
-- हरियाणा में पंजाब पुलिस का गाड़ी रोकने पर हरियाणा पुलिस का बयान आया है. कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के कहने पर गाड़ी रोकी गई.
-- दिल्ली पुलिस को पंजाब पुलिस ने बताया था कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
-- बग्गा की गिरफ्तारी पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस ने जनकपुरी थाने में पंजाब पुलिस पर अपहरण की FIR दर्ज की है. ये FIR उन पुलिसवालों के खिलाफ है जो बग्गा को ले गए. फिलहाल कुरुक्षेत्र जिले की क्राइम ब्रांच ने तेजिंदर सिंह बग्गा को ले जा रही पुलिस टीम को कुरुक्षेत्र क्राइम थाने में रोका है. वहां पूछताछ की जा रही है.
-- बीजेपी नेता चारू प्रज्ञा ने दावा किया है कि बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया है.
-- बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध शुरू हो चुका है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनकपुरी थाने के बाहर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी जनकपुरी थाने पहुंचे हैं.
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की.
तेजिंदर बग्गा के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने आजतक से कहा कि पहले दो पुलिसवाले आए. फिर अचानक पंजाब पुलिस के 10-15 पुलिसवाले आ गए. फिर मुझे पंच मारा और बेटे (बग्गा) को ले गए. उन्होंने बताया कि वहां दिल्ली पुलिस नहीं आई थी.
बीजेपी नेता भड़के
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से अरेस्ट करके ले गए हैं.
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में उनकी पार्टी को मिली सत्ता का राजनीतिक दुरुपयोग राजनीतिक विरोधियों को डराने धमकाने के लिये शुरू कर दिया है. दिल्ली का हर नागरिक संकट की इस घड़ी में तेजेन्द्र पाल सिंह बग्गा के परिवार के साथ खड़ा है.
वहीं आम आदमी पार्टी से विधायक नरेश बालियान ने बीजेपी को लुच्चे-लफंगो की पार्टी कहा है. वह बोले कि तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया. बालियान ने दावा किया कि बग्गा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'जीने नही देंगे' की धमकी दी थी.
क्या है मामला
तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा दावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने किया है. कपिल मिश्रा के मुताबिक, तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से अरेस्ट करके ले गए हैं.
बग्गा के खिलाफ अपराधिक मामला आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तलाश में थी. पंजाब पुलिस बग्गा की तलाश में पहले भी दिल्ली आई थी, लेकिन तब जवानों को बैरंग लौटना पड़ा था.
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने 'द कश्मीर फाइल्स ' फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद उन पर निशाना साधा था. बग्गा ने सीएम केजरीवाल को कश्मीरी पंडित विरोधी बताया था. इसके बाद बग्गा के खिलाफ पंजाब में FIR दर्ज कर ली गई थी.
यह भी पढ़ें -
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ