शुक्रवार, 6 मई 2022

दिल्ली में बढ़ेगी विधायकों की सैलरी, हर महीने 54000 की जगह मिलेंगे 90 हजार रुपये

स्टोरी हाइलाइट्स

  • इससे पहले 2011 में बढ़ी थी विधायकों की सैलरी
  • 2015 में भी केजरीवाल सरकार ने केंद्र को भेजा था प्रस्ताव

दिल्ली में विधायकों की सैलरी में जल्द बढ़ोतरी होने वाली है. दरअसल, केंद्र सरकार ने विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दे दी है. अभी विधायकों को सभी भत्ते मिलने के बाद 54 हजार रुपये प्रति महीने मिलते हैं, जबकि बढ़ोतरी के बाद विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपये मिलने लगेंगे. 

विधायकों को अभी बेसिक सैलरी 12000 रुपये महीने मिलती है. अब यह बढ़कर 20 हजार हो जाएगी. जबकि भत्तों को मिलाकर सैलरी 54 हजार से बढ़कर 90 हजार रुपये हो जाएगी. इससे पहले दिल्ली सरकार ने 2015 में यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, लेकिन तब मंजूरी नहीं मिली थी. उधर, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की ओर से जो प्रस्ताव आया है, उसमें बहुत काट छांट हुई है. 

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि पिछली बार विधायकों की सैलरी 2011 में बढ़ाई थी. लेकिन 11 साल बाद इतनी कम सैलरी बढ़ोतरी उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा, दिल्ली में भी विधायकों को अन्य राज्यों के बराबर ही सैलरी और भत्ते मिलने चाहिए. बताया जा रहा है कि केंद्र की मंजूरी के बाद अब दिल्ली विधानसभा में अगले सत्र में विधायकों की सैलरी बढ़ोतरी का बिल लाया जाएगा. 

इससे पहले 2015 में दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन बढ़ाने का कानून दिल्ली विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार को भेजा था, जिसको केंद्र सरकार ने अस्वीकार कर दिया है. तब केंद्र सरकार ने विधायकों के वेतन और भत्ता के मामले में कुछ सुझाव भी दिए थे. इसके बाद अब इन्हीं के आधार पर दिल्ली कैबिनेट ने अगस्त 2021 में इस पर मुहर लगाई थी और प्रस्ताव दोबारा केंद्र को भेजा था. अब केंद्र से इसे मंजूरी मिल गई है. 

10 अलग-अलग राज्यों में विधायकों का वेतन भत्ता : 

1. उत्तराखंड - 1.98 लाख 
2. हिमाचल प्रदेश - 1.90 लाख 
3. हरियाणा- 1.55 लाख 
4. बिहार - 1.30 लाख 
5. राजस्थान- 1,42,500 
6. तेलंगाना- 2,50,000 
7. आंध्र प्रदेश- 1,25,000 
8. गुजरात- 1,05,000 
9. उत्तर प्रदेश- 95,000 
10. दिल्ली- 90,000

लेबल: