राफेल-M या एफ-18 सुपर हॉर्नेटः INS Vikrant के लिए किसे चुनेगी भारतीय नौसेना?

सर्विस सीलिंग/ऊंचाई पर जाने की दर (Service Ceiling/Rate of Climb)
राफेल मरीन की सर्विस सीलिंग यानी आसमान में कितनी ऊंचाई पर प्लेन उड़ सकता है, वो 55 हजार फीट है. वहीं, एफ-18 सुपर हॉर्नेट 50 हजार फीट पर उड़ सकता है. ऊंचाई पर जाने की दर के मामले में राफेल विजेता है. सुपर हॉर्नेट जहां 228 मीटर प्रति सेकेंड की गति से ऊपर जाता है, वहीं पर राफेल 304.8 मीटर प्रति सेकेंड की गति से आसमान की ओर जाता है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ